Satish Mahana, UP industrial development minister conducts inspection of fire site in Noida’s sector 11
Satish Mahana, UP industrial development minister conducts inspection of fire site in Noida’s sector 11
Satish Mahana, UP industrial development minister conducts inspection of fire site in Noida’s sector 11
नोएडा सेक्टर 18 स्थित सेलटेक्स ऑफिस पर लगी आग पर दमकल की 2 गाड़िओ ने आग पर पाया काबू। जानकारी के अनुसार सेलटैक्स ऑफिस पर कुछ कागज की फाइलों मे सॉर्ट सर्कीट से आग लगी थी ,मौके पर दमकल की 2 गाड़िओ ने पहुंचकर आग पर काबू प् लिया है और कोई जानमाल का नुकशान हुआ है।
नोएडा सेक्टर 18 सेल्स टेक्स ऑफिस में लगी भीषण आग मौके पर पहुंची 2 दमकल की गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश जारी है
नोएडा के सेक्टर 18 सेलटैक्स ऑफिस में लगी आग.
सैक्टर 15ए नोएडा के आर.डब्लू. ए. के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ व्यक्तियों ने माननीय मंत्री डा. महेश शर्मा के साथ अपने सैक्टर की समस्या व विकास का लेकर मुलाकात की। चर्चा में मुख्य रूप से निम्न बातें सामने आयी जो इस प्रकार हैः- यातायात व्यवस्था को सही कराना, पैदल फुटपाथ ब्रिज का निर्माण कराना, नाले से आ रही बदबू का उचित प्रबन्धन कराना, सफाई व्यवस्था
व कानून व्यवस्था सही करना, बिजली व्यवस्था । इन सभी विन्दुओं पर चर्चा करते हुए माननीय मंत्री जी ने सैक्टर की समस्याओं को गंभीरता से लिया और आश्वासन दिया कि उपरोक्त जो भी
समस्याएं है उनकों संबंधित अधिकारियों के समक्ष बाते रखी जायेगीं और जल्द ही इस समस्या का समाधान कराया जायेगा और क्षेत्र के विकास के लिये जो भी उचित कदम होगे व उठाये जायेगे जिससे कि सैक्टरों में हो रही समस्याओंका समाधान तत्काल प्रभाव से कराया जाये और योजनाओं को जल्द से जल्द प्रारंभ किया जाये।
जेबर विधानसभा के गांव सबोता में संजय पुत्र श्री रमेश चंद्र और सोनू पुत्र शिवकुमार अपने खेत पर चाय की दुकान पर थे। तभी जेबर कोतवाली के कोतवाल अजय शर्मा ने इस तरह पीटा कि उन्हें किसानों के बच्चों पर कोई तरस नही आया। वही दुकान में भी तोड़फोड़ की। जेबर क्षेत्र के गांव में जब ये रमेश और शिवकुमार अपने खेत पर अपनी चाय की दुकान पर काम कर रहे थे। तभी थाना जेबर पुलिस ने जाकर दुकान में तोडभोड़ तो की ही वही इनको इतनी बुरी तरह से पीटकर इनकी चमड़ी उदहेड दी। इसकी शिकायत लोगों ने केंद्रीय मंत्री डॉ.महेश शर्मा को दी। जो कि डॉ.शर्मा खुद ग्रामीणों के साथ जेबर पुलिस थाने पहुचे और सोनू व शिवकुमार को देखा तो इसकी जानकारी जिला के गौतम बुद्ध नगर के बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को फोन कर कार्यवाही करने को कहा। हालांकि अभी तक जेबर पुलिस पर कोई कार्यवाही नही हुई है।
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सतीश अवाना सेक्टर-11 स्थित आग में जल कर ख़ाक हो चुकी एल ई डी कंपनी से निकल कर सीधे फायर ब्रिगेड के ऑफिस पहुँच गए हैं और वहां मौजूद अधिकारीयों को लापरवाही बरतने के लिए फटकार लगाई है. औद्योगिक विकास मंत्री स्वयं फायर ब्रिगेड ऑफिस में बैठ शहर की और कम्पनीज की एन ओ सी की जांच कर रहे हैं.
कल नोएडा में स्थित सेक्टर 11 के एफ 55 स्थित एल ई डी बल्ब बनाने वाली कंपनी एक्स्ल ग्रीन टेक में भीषण आग लग गयी थी | इस आग में झुलसे 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी थी | आज सुबह केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा घटनास्थल पर मुआयना करने पहुँचे | उन्होंने आग के कारणों की समीक्षा की एवं घायलों के उचित उपचार के निर्देश दिए | वही दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा ने मृतक के परिजनों को उचित आर्थिक सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया