प्रधानमंत्री जी का आह्वान, जन जन तक पहुंचे कैशलेश अभियान।

गौतमबुद्ध नगर के नोएडा विधानसभा के छलेरा गांव बारात घर में माननीय मंत्री डॉ महेश शर्मा जी के द्वारा कैशलेश भुगतान के प्रशिक्षण के लिए जनजागरुकता अभियान का शुभारम्भ किया गया । आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर गौतमबुद्ध नगर में डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने हेतु जन-जागरूकता अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में स्थानीय जनता को क्रेडिट कार्ट, डेबिट कार्ड, नेटबैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, आधार कार्ड के जरिए कैशलेश भुगतान के बारे में जानकारी दी गई तथा इससे जुड़े लाभ के बारे में बताया गया ।
>
>
> विमुद्रीकरण के बाद ऑनलाइन भुगतान के विभिनन माध्यमो द्वारा लोगों ने दैनिक उपयोग के लेन – देन में कैशलेश माध्यमों को बढ़ावा दिया है। माननीय मंत्री डॉ महेश शर्मा ने जनता को संबोधित करते हुए कहा की डिजिटल लेन -देन से न भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगा बल्कि भ्रष्ट नेताओ, अधिकारियों , आतंकवादी और देश विरोधी ताकतों को भी रोका जा सकेगा । उत्तर प्रदेश को भ्रष्ठ नेताओ और अधिकारियो ने मिलकर लूटा है । जिसका सबसे अधिक नुकसान नॉएडा गौतम बुद्ध नगर के गरीब किसानों को हुआ जिन्हें मुआवजा के नाम पर चंद रुपये दिये गए ।आज उसी जमीन करोडो में बेचा जा रहा । यह सभी खेल काले धन को सफ़ेद बनाने के लिए किया जाता है । माननीय प्रधानमंत्री जी ने काले धन के जमाखोरी को ख़त्म करने के लिए कैशलेश अभियान चलाया है । सभी के लिए साधारण मोबाइल से भुगतान करना आसान है । उन्होंने ने कहा की गौतमबुद्ध नगर की जनता को प्रशिक्षण देने के लिए आई टी की टीम ने जगह जगह प्रशिक्षण देने के लिए कैंप लगाए है । इस कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य रूप से महेश चौहान जी की भूमिका रही । इस मौके पर मुख्य रूप से राकेश शर्मा , जुगराज सिंह चौहान , सतपाल यादव , हरीश चंद भाटी , युद्धवीर सिंह चौहान , संजय बाली , चंदगीराम यादव , डिंपल आनंद , उमेश त्यागी , राजकुमार झा , प्रमोद बहल , सूरजपाल राणा , एस पी चमोली , पद्म दिक्षित , बाबा मुसद्दी , ओमदत्त चौधरी , महावीर नंबरदार , रामेश्वर दयाल गुप्ता , लालचंद नेता जी , रामानंद सिंघल , राजकुमार सिंघल बाबा होराम , रामबकस सैनी , हरीश चंद सैनी , सादे चौहान , पालेराम चौहान , मूलचंद सोनी , प्रीतम चौहान , मनवीर सैनी , ओमदत्त चौहान , धर्मवीर चौहान , देशराज पंडित , जय प्रकाश पंडित , सत्ते चौहान , श्याम सिंह चौहान, अशोक ठेकेदार , तेजपाल चौहान , मनोहर चौहान , महेंद्र मास्टर , चेतन चौहान , दिनेश चौहान , ब्रह्म सिंह , पंकज चौहान , रवि चौहान , अमित बाल्मीकि बंटी चौहान समेत अन्य लोग उपस्थिति रहें ।
>
>
> आइए हम #Digitalnoida के सपने को साकार करें और देश में कैशलेश भुगतान को जन जन के व्यवहार का हिस्सा बन दें।