नोएडा प्राधिकरण में तैनात 4600 कर्मचारी वेत न न मिलने को लेकर सड़को पर किया प्रदर्शन

नॉएडा प्राधिकरण में सविंदा पर तैनात 4600 कर्मचारी 3 महीने का वेतन न मिलने की वजह से नॉएडा की सड़क पर प्रदर्शन करने को मजबूर है। .. मामला उन् सविंदा कर्मियों का है जो की नॉएडा प्राधिकरण के अलग अलग विभाग में कई सालो से काम कर रहे है। .. लेकिन नोटबंदी के बाद इन सविंदा कर्मियों को ठेकेदार पुराने नोट देने का दवाब बना रहे है। .. आप को बता दे की सविंदा कर्मी 3 महीनों सैलरी ना मिलने से नाराज़ नोएड़ा प्रधिकरण के अस्थाई कर्मचारी सड़कों पर उतर कर पिछले 5 दिनों से प्रदर्शन कर रहे है आज सविन्दकर्मियो ने नोएड़ा स्टेडियम से प्रदर्शन शुरू कर डी एम आवास के सामने जाम लगाया … उसके बाद नोएड़ा प्रधिकरण कार्यालय सेक्टर 6 पर जाम लगाया । कर्मचारियों का आरोप है की नोट बंदी के बाद पिछले महीने पुराने नोटों में दी जा रही थी सैलरी जिसका उन् लोगो ने विरोध किया वही जो वेतन इन् लोगो को दिया जा रहा है वो ब्लैक मनी है उसको ये लेना नही चाहते है … कर्मचारियों की मांग है टेकेदारी प्रथा को खत्म कर सभी सविंदा कर्मियों का वेतन उनके खाते में डाला जाए वही जो भी मूल भुत सुविधाय कर्मचारियों को मिलनी चाहये वो प्राधिकरण के अधिकारी ने दे रहे है क्यों की प्रदेश सरकार ने कमर्चारियो को लेकर जो वादे किये थे वो भी अभी तक अधिकारियो ने पुरे नही करे है …. तब मांगे नही मानी जाती है विरोध जारी रहेगा ….