Press Release- गरीबों को बांटे 101 साईकिल रिक्शा और सोलर लैंप

समाज देने वाले को ही याद रखता हैः डाॅ. महेश शर्मा

कहीं अंधेरा ना रहे और कोई भूखा ना सोएः राजन श्रीवास्तव


गरीबों को बांटे 101 साईकिल रिक्शा और सोलर लैंप


नोएडा। समाज में बेरोजगार और पिछड़ों को स्वरोजगार देने के उद्देश्य से लाॅयंस क्लब के राजन श्रीवास्तव ने रविवार को 101 रिक्शा और सोलर लाईटों का वितरण किया। इसके साथ ही उन्होंनंे कैलाश अस्पताल को एक एंबूलेंस भी दी ताकि गरीब लोगों की मदद की जा सके। इस दौरान राज्यसभा सदस्य आर के सिन्हा, सांसद व राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डाॅ महेश शर्मा व क्षेत्र विधायक विमला बाथम ने पहुंचकर उनकी हौसलाफजाई की। कोई गरीब भूखा ना सोए और किसी घर में अंधेरा ना रहे की सोच के साथ लायंस क्लब अध्यक्ष राजन श्रीवास्त ने रविवार को सेक्टर 55 में एक कार्यक्रम के दौरान शहर में बेरोजगार और आर्थिक रूप से पिछड़े 101 लोगों को साईकिल रिक्शा और सोलर लैंप देकर उन्हें शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलित व भगवान की पूजा अर्चना के साथ हुई। कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों में लोकसभा सांसद डाॅ महेश शर्मा , राज्यसभा सदस्य आर के सिन्हा, विधायक विमला बाथम व तमाम गणमान्य लोगों का स्वागत शाॅल व स्मृति चिन्ह प्रदान कर की गई। राजन श्रीवास्तव ने गरीब लोगों की सेवा के लिए एक एंबुलेंस कैलाश अस्पताल को भेंट की जिसकी चाबी राज्यसभा सदस्य आर के सिन्हा ने डाॅ महेश शर्मा को सौंपी। इसके बाद पहले रिक्शा की चाबी सभ अतिथियों ने एक साथ अखिलेश राम को दी। मौके पर मौजूद सभी लोगों ने राजन श्रीवास्त के इस कार्य की सराहना की। विधायक विमला बाथम ने कहा कि समाज के अन्य लोगों को भी इनसे सीख लेनी चाहिए और गरीब और जरूरतमंद की मदद को आगे आना चाहिए। वहीं डाॅ महेश शर्मा ने उनका हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि समाज उन्हीं लोगों को याद करता है जो कि समाज को कुछ देते हैं। समाज में हमेशा देने वाला बनें। अपनी इच्छा शक्ति के अनुसार समाज को हमेशा कुछ ना कुछ देते रहें। जबकि आर के सिन्हा ने राजन श्रीवास्तव को शुभकामना दी व कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा सबसे बड़ा धर्म है। जरूरतमंद की मदद के लिए हाथ बढ़ाना सबसे बड़ा धर्म है। इससे बड़ा कोई धर्म नहीं है। इस अवसर पर राजन श्रीवास्तव ने रिक्शा पाने वालों से आग्रह किया कि वे इस रिक्शे को चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करें ना कि इसे बेंचें। इस शुभकार्य में नारायण सांस्कृतिक चेतना न्यास एवं चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट और लायंस क्लब ने सहयोग किया। कार्यक्रम के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट बच्चू सिंह, गजेंद्र सिंह, पीएमजेएफ लायन सुनील निगम, बेबी राजन श्रीवास्तव, लायन मानसिंह, करतार चैहान, लायन ए के मिततल, आर के गुप्ता, ओमप्रकाश गोयल, योगेंद्र शर्मा मंमगाईं, करूणेश शर्मा, ज्योति सक्सेना, अशोक श्रीवास्तव, आर डी श्रीवास्तव, ए के दास, सुधीर निगम, बी पी सिन्हा, विवेक श्रीवास्तव, मुकेश निगम, वाय के सक्सेना, संजीव माथुर, मुरारी प्रसाद श्रीवास्तव, नीरज भटनागर समेंत भारी संख्या में जनपद के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

T