नोएडा के सेक्टर 31,निठारी मे जन समस्याओं के समाधान हेतु आज आम सभा का आयोजन हुआ

नोएडा। सेक्टर 31, निठारी मे जन समस्याओं के समाधान हेतु आज आम सभा का आयोजन हुआ। इस अवसर पर नोएडा विधानसभा सपा प्रत्यासी अशोक चौहान को मुख्य अतिथि के रूप मे आमंत्रित किया गया। वहाँ के निवासियों ने सपा प्रत्याशी को समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि यहॉ से निकलने वाले नाले की साफ सफाई नहीं होते है जिस कारण से आप पास के एरिया मे गंदगी रहती है बीमारी फैलने का खतरा निरंतर बढ़ता जा रहा है, पोल्स पर स्ट्रीट लाइट लगवायी जाये और निठारी टी पॉइंट के पास यू टर्न बनबाया जाये इस की मांग भी वहाँ के निवासियों द्वारा की गयी ।

सपा प्रत्याशी अशोक चौहान ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश की सपा सरकार द्वारा पुरे प्रदेश मे विकास के अभूतपूर्व कर किये जा रहे है। आप के सेक्टर के सामने एलिवेटेड रोड का निर्माण इस का सबसे बड़ा उदहारण है । प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री ने नोट बंदी के कठिन समय मे सभी के हितो को देखते हुए मोबाइल केश वैन चलाकर एवं लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पे पर जेट प्लेन उतारकर अपनी दूरगामी सोच का अदभुद परिचय दिया है जिसका अन्य राजनितिक पार्टियों के पास कोई विकल्प नहीं है। प्रदेश सरकार जहां जन कल्याणकारी कार्य कर रही हैं वहीं केंद्र सरकार एवं विपक्षी पार्टियां जनविरोधी कार्याे को बढ़ावा दे रही है। आप निश्चिन्त रहिये आप की सभी समस्याओं का निराकरण जल्द कराया जाएगा। इस अवसर पर पूरन सिंह पाल, जयपाल सिंह, अशोक पाल, शुभाष पाल, डालचंद, मूलचंद, मुनी बघेल, भोपाल सिंह और अर्जुन प्रजापति सहित सैकड़ों ग्रामीण वासी मौजूद रहे।