बसपा प्रत्याशी ने किया चुनाव प्रचार

बहुजन समाज पार्टी नोएडा विधान सभा के प्रत्याशी पं. रवि कान्त मिश्रा ने गांव सलारपुर में घर-घर जनसंपर्ककिया और बहुजन समाज पार्टी के पक्ष में वोट मांगे। इस दौरान कई जगह बसपा प्रत्याशी का जोरदार स्वागत भीहुआ। लोगो का हुजूम और जोश यह दर्शा रहा है की इस बार फिर से उत्तर प्रदेश में बसपा की पूर्ण बहुमत की सरकारबनेगी। अपने संबोधन में रवि कान्त ने कहा कि बसपा की सरकार हमेशा से ही गरीब हितो में कार्य करती रही है।किसान, गरीब और शोषितो के लिए विगत बसपा सरकार में समय-समय पर अनेको योजनाए चलायी जाती थी।नोएडा के विकास के लिए बहन जी मेट्रो, अंडरपास, फ्लाईओवर, यमुना एक्सप्रेसवे, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, बुद्धाइंटरनेशनल सर्किट, ऐइम्स की तर्ज पर सभी सुविधाओ से लैस मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के साथ कई और योजनायेचलायी थी। सरकार बदलते ही नोएडा के साथ भेदभाव शुरू हो गया। इस बार जैसे ही प्रदेश में बसपा की सरकार बनेगीनोएडा को उसकी खोयी हुई पहचान दोबारा से वापस मिल जाएगी। सारे रुके हुए विकास कार्य दोबारा से दुगनी गति केसाथ शुरू हो जायेगे और प्रदेश से गुंडागर्दी, अराजकता और भ्रष्टाचार का नामोनिशान मिट जायेगा और प्रदेश मेंदोबारा से अमन-चैन कायम हो जायेगा। उत्तर प्रदेश से भाजपा और सपा का नामोनिशान मिट जायेगा। दोनोंसरकारों ने आमजन की कमर तोड़ कर रख दी है। भाजपा हमेशा मुद्दों से भटकाने का काम करती है और इसीलिए केंद्रकी भाजपा सरकार ने नोटबंदी कर जनता को गुमराह करने का काम किया है। क्योकि पिछले ढाई साल से भाजपासरकार ने न तो कोई चुनावी वादा पूरा किया है और न ही कोई जनहित का कार्य किया है। अपनी जुमलेबाजी कोछुपाने के लिए रोज नए-नए हथकंडे अपना रही है। पर इस बार उत्तर प्रदेश की जनता नोटबंदी का जवाब भाजपा औरसपा को वोटबंदी से देगी।

इस मौके पर योगेश भाटी, दिनेश बिधूड़ी, अशोक प्रधान, गजराज नेताजी, छज्जू अवाना, रामवीर नेताजी, धर्मवीर,नरेश प्रधान, मुखिया, सत्यवीर, सरफराज बीडीसी, अशोक बिधूड़ी, गजेंद्र सिंह, बलजीत बिधूड़ी, रामकुमार, अनूपगुर्जर, नागी गुर्जर, विधान सभा अध्यक्ष ब्रह्मप्रकाश, अनस जावेद, सौरभ उपाघ्याय, कालू पंडित, वीरेन पंडित,मयंक गुप्ता, सुशीला भारती, निर्मला उपाघ्याय सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।