पटरी रेडी वालो ने किया धरना प्रदर्शन

नोएडा के सैैक्टर-62,56,55 रोड़ के किनारे (पीर मजार के पास) नोएडा पर वर्षो-वर्षो से कई सौ गरीब लौग पटरी पर दुकाने लगाकर अपने बच्चों का पालन-पोषण करते आ रहे है। उक्त बाजार से किसी को कोई भी परेशानी नहीं है और गरीब तबके के लोगों को सरलता से सस्ता समान मिल जाता था और कई सौ लोगों को रोजगार मिल हुआ था उक्त बाजार में अवैध उगाही को लेकर पुलिस के कुछ कर्मियों एवं कुछ दलाल किस्म के लोगों में विवाद हुआ जो बढ़ता ही गया और उक्त के चलते पुलिस ने जबरन बाजार लगना बन्द करवा दिया और जिसके चलते कई सौ गरीब परिवारों के सामने भुखमरी की स्थिति बन गई है। उक्त संदर्भ में फल एवं सब्जी विक्रेता कल्याण समिति द्वारा अनेकों प्रार्थना पत्र दिये गये है लेकिन समस्याओं का कोई समाधान नहीं हुआ और आज नगर मजिस्टेªट नोएडा कार्यालय पर प्रर्दशन के माध्यम से प्रस्तुत ज्ञापन आपको प्रस्तुत किया