Workshop on “Public Private Partnership in Handicrafts” for 60 Artisans across the country at Amity Universi ty.

एमिटी विश्वविधालय में ‘‘हस्तशिल्प में सरकारी एंव निजी भागीदारी ’’ पर दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ देश के विभिन्न कारीगरों द्वारा लगाया गया स्टाॅल एमिटी स्कूल आॅफ नैचुरल रिर्सोस एंड संस्टेनेबल डेवलपमेंट एंव वस्त्र मंत्रालय के डेवलपमेंट कमिश्नर (हस्तशिल्प) विभाग के सहयोग से ‘‘हस्तषिल्प में सरकारी एंव निजी भागीदारी ’’ पर दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ , एफ वन ब्लाक सभागार, एमिटी विश्वविधालय में किया गया। इस कार्यशाला का शुभारंभ पूर्व केन्द्रीय कृ-िुनवजया मंत्री एंव प्लानिंग कमीशन के पूर्व सदस्य श्री सोमपाल सिंह शास्त्री , वस्त्र मंत्रालय के डेवलमेंट कमीष्नर (हस्तशिल्प ) श्री सोहन -हजया, एमिटी विश्वविधालय उत्तरप्रदेश की वाइस चांसलर डा (श्रीमती) बलविंदर शुक्ला , एमिटी इंस्टीटयूट आॅफ ग्लोबल वार्मिंग एंड इकोलाॅजिकल स्टडीज के सलाहकार श्री जे सी काला एंव एमिटी स्कूल आॅफ नैचुरल रिर्सोस एंडसंस्टेनेबल डेवलपमेंट के सलाहकार डा बी के पी सिन्हा ने पांरपरिक दीप जलाकर किया। इस कार्यषाला में विश्व से लगभग 60 कारीगरों,शिल्पकारों एंव दस्तकारों ने हिस्सा लिया।