POLLING OFFICERS SHOULD ENSURE THAT POLLING AGENTS ARE VOTERS FROM SAME BOOTH : S K BHATIA OSD NOIDA METRO IN ELECTION TRAINING

आज विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 में लगे मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण का चौथा दिवस गौतम बुद्ध बालक इंटर कॉलेज बिसरख में आयोजित किया गया प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी ,मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय ,मतदान अधिकारी तृतीय ने प्रतिभाग किया .प्रशिक्षण कार्यक्रम में आयोग के मास्टर ट्रेनर शैलेंद्र कुमार भाटिया विशेष कार्य अधिकारी यमुना विकास प्राधिकरण और नोएडा मेट्रो ने पावर पॉइंट और वीडियो के माध्यम से मतदान प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई. उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारी पोलिंग एजेंट बनाने से पहले उनका उनके उम्मीदवार द्वारा दिए गए प्रारूप 10 के प्राधिकार पत्र को अवश्य देख लें तथा यह भी देख लें कि वह पोलिंग एजेंट क्या उस पोलिंग बूथ का मतदाता है मतदाता रहने की स्थिति में ही पोलिंग एजेंट बनाएं अन्यथा मना कर दें मतपत्रों का लेखा 17 सी प्रारूप पर भरा जाएगा इसे सावधानीपूर्वक भरे तथा इसकी एक प्रति पोलिंग एजेंट को भी दें . श्री भाटिया ने जोर देकर कहा कि पीठासीन अधिकारी मतदान स्थल पहुंचने पर मतदान स्थल पर यदि कोई प्रचार सामग्री लगी है ,तो उसे तत्काल हटवा दें. महिलाओं ,वृद्धों ,दिव्यांग जनों को मतदान करने हेतु सुविधा प्रदान करें . जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सभी मतदान अधिकारी प्रशिक्षण की जानकारी बारीकी से ले. मतदान स्थल पर मतदान कराने हेतु सकारात्मक दृष्टिकोण से जाएं .जब सोचने का ढंग सकरात्मक होता है तो सभी परिस्थितियों आसान हो जाती हैं. प्रशिक्षण के समय जिला विकास अधिकारी ,मुख्य विकास अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.