बसपा प्रत्याशी ने नोएडा के हर सेक्टरों और गाँवो में किया चुनाव प्रचार

NOIDA ROHIT SHARMA

बहुजन समाज पार्टी नोएडा विधान सभा के प्रत्याशी पं.रवि कान्त मिश्रा ने सेक्टर-62 की भेल सोसाइटी,वीएसएनएल सोसाइटी, सागर अपार्टमेंट, स्नेह कुञ्ज, रिज़र्व बैंक आशियाना अपार्टमेंट, मेकोन सोसाइटी, संचारविहार और सेक्टर-49 कोहली विहार और हिन्डन विहार में घर-घर जनसंपर्क किया और बहुजन समाज पार्टी केलिए वोट मांगे। सभी लोगो से मिल रहे अपार जनसमर्थन के लिए रवि कान्त ने जनता का आभार व्यक्त कियाऔर आगामी विधान सभा चुनावो में वोट देकर जिताने की अपील भी की। रवि कान्त ने कहा कि प्रदेश में बसपा केबढ़ते जनाधार को देखते हुए सभी पार्टियों के होश उड़ गए है इसलिए ही रोज-रोज भाजपा और सपा अपनेउम्मीदवार बदल रही है। क्योकि इन सभी पार्टियों का जनाधार बिलकुल खत्म हो गया है और जनता इनकीधोखेबाजी से पूरी तरह से जागरूक हो चुकी है। अब इन दोनों पार्टियों को प्रदेश से बिल्कुल नामोनिशान मिट जायेगाक्योकि इन दोनों पार्टियों ने प्रदेश के हर इंसान को छलने का काम किया है। खासकर भाजपा ने कभी नोटबंदी केनाम पर तो लवजिहाद के नाम पर, कभी तीन तलाक के नाम पर, तो कभी घरवापसी के नाम तो कभी बीफ के मुद्देपर। भाजपा की इन सब बातो का जनता इस बार चुनावो में करारा जवाब देगी और भाजपा को विगत 2012 केचुनावो से भी कम सीटे देकर भाजपा को आइना दिखाएगी।

इस मौके पर आर.के.उप्रेती, के.के.शर्मा, हुकुम सिंह, निरुपम अवस्थी, सुरेंद्र वर्मन, बिजेंद्र सिंह, अतुल गौर, रविकुमार, आनंद, अजय ऑर्गन, अनिल राजज्ञान, सुनील अरोरा, देवजानी कर, दीपक ज़ुत्शी, नवीन पुरी, बालकिशन,जानकीदास शर्मा, रमेश चंद्र शर्मा, अंजू शर्मा, विन्नी, वरुण, करुणा निगम, प्रमिला चौधरी, रविकिशन शर्मा, धीरजजोशी, राधेय मोहन, अनीता चंद्र, चंद्र बिष्ट, अतुल श्रीवास्तव, सुभाष चंद, प्रशांत सक्सेना, मयूरी उपाघ्याय,राजश्री, सुभाष सक्सेना, कमलेश आर्य, सुनीता वर्मा, योगेंद्र शर्मा, राजीव गोयल, रमेश मनवाली, नरेश प्रधान,शिवकुमार चौहान, डॉ. रविन्द्र सेन, शिवलाल, विनोद बीडीसी, विपिन शर्मा, इन्दर पंडित, योगीन्द्र पंडित, कालू पंडित,मयंक गुप्ता, रामजी दुबे सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।