Art and Sculpture Exhibition” by the students of Amity International Schools at Amity University Campus.

एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने कला एंव मूर्तिकला प्रदर्शनी में दिखाई प्रतिभा कला अपनी बात को प्रकट करने का एक सशक्त माध्यम है इसी तथ्य को बताने के लिए एंव अंदर की प्रतिभा को प्रदशरित करने के लिए एमिटी इंटरनेशनल स्कूल समूह के सभी विद्यालयों (नोएडा, गुडगांव,
गाजियाबाद एंव दिल्ली) तथा एमिटी ग्लोबल स्कूल के छात्रों द्वारा एमिटी विश्वविद्यालय के आई टू ब्लाक सभागार में अतुल्य भारत वि-ुनवजयाय पर ‘‘ कला एंव मूर्तिकला प्रदर्शनी’’ का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में लगभग 180 छात्रों ने अपनी चित्रकला एंव मूर्तिकला के नमूने रखे
है। गर्वरमेंट काॅलेज आॅफ आर्ट एंड क्राफ्ट के पूर्व प्रधानाचार्य पद्मश्री प्रो बिमन बिहारी दास, आॅल इंडिया फाइन आर्टस एंड क्राफ्ट सोसाइटी के वाइस प्रेसीडेंट प्रो किशन अहुजा, प्रख्यात भारतीय कलाकार प्रो जगदीश डे, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की चेयरपरसन डा (श्रीमती) अमिता चैहान एंव एमिटी स्कूल आॅफ फाइन आर्ट एंव एमिटी स्कूल आॅफ फैशन टेेक्नोलाॅजी की चेयरपरसन सुश्री दिव्या चैहान ने छात्रों को प्रोत्साहित किया।