बसपा प्रत्याशी ने किया चुनावी दौरा

बहुजन समाज पार्टी नोएडा विधान सभा के प्रत्याशी पं. रवि कान्त मिश्रा ने गांव मोरना, अघापुर, चौड़ा रघुनाथपुर,गिझोड़ आदि गांव में जनसंपर्क किया और आगामी 11 फरवरी को बहुजन समाज पार्टी के पक्ष में मतदान करने कीअपील की। इस दौरान बसपा प्रत्याशी ने जगह-जगह लोगो को संबोधित भी किया और लोगो को पूर्व में बसपा सरकारके द्वारा कराये गए विकास कार्यो से भी अवगत कराया। हर जगह बसपा प्रत्याशी को अपार जनसमर्थन मिल रहा हैऔर क्षेत्र के लोग बढ़ चढ़ कर बसपा प्रत्याशी का अपना समर्थन दे रहे है और विजयी भव होने का आशीर्वाद दे रहे है।अपने संबोधन में रवि कान्त ने कहा की उन्हें हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है और लोगो से मिल रहे प्यार के लिएसभी का दिल से धन्यवाद करता हूँ। मेरा राजनीति में आने का मुख्य उद्देश्य ही जनता की सेवा करना है और हमेशा मेंआप लोगो की सेवा करता रहूँगा। सपा और भाजपा को आड़े हाथो लेते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश की सपा सरकारपिछले साढे चार साल सिर्फ और सिर्फ लूट खसोट करती रही है और अब नेताजी ने भाई को भगाकर अपने बेटे कीछवि सुधारनें की कोशिश कर रहे है परंतु अब जनता जान चुकी है कि सपा की लड़ाई एक प्रायोजित ड्रामा था और अबइनका भंडा फूट चुका है। जनता इस बार इनको प्रदेश से बाहर का रास्ता दिखाएगी। वही भाजपा ने सिर्फ आमजन केसाथ खिलवाड़ किया है।

इस मौके पर संजय शर्मा, धर्मपाल ठेकेदार, प्रकाश, बबली सिंह, रेवतीरमण, मौहर सिंह, वेदप्रकाश, धर्मसिंह, महेश,मिथलेश ठाकुर, शिवकुमार, कैलाश शर्मा, मांगेराम, किशन शर्मा, योगीन्द्र पराशर, राज कनजिया, इन्दर चाचा, बृजेशशर्मा, रवि शर्मा, मनोज, कमल, सुचेंद्र सिंह, संतोष, जगदीश, दीपक बोरा, सोनू, चमन सिंह, परवेज अख्तर, अनिलकुमार, कुंदन शर्मा, दीपक जोशी, दुष्यंत शर्मा, दिनेश पंडित, संजय दुबे, राजू दुबे, पंकज अवस्थी, रामजी दुबे, राम प्रसादशुक्ला, अविनाश पाठक, राजेश पाठक, आर. के. शर्मा, अखिलेश चतुर्वेदी, अमित चतुर्वेदी, देवेंद्र मिश्रा, अनुज कुमारचतुर्वेदी, रविन्द्र शर्मा, दयाराम शर्मा, नीरज शर्मा, रवि शर्मा, नीरज शर्मा, सूंदर शर्मा, वीरेन शर्मा, जीतेन्द्र शर्मा, प्रभातशर्मा, ब्रजेश शर्मा, मनोज दुबे, सौरभ पाठक सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।