सपा प्रत्याशी ने किया गॉवो का दौरा

सपा सरकार में चोड़ा रघुनाथपुर में चार चौपालों का निर्माण किया गया, डेढ़ करोड़ की लागत से नाली व आरसीसी रोड़ का कार्य किए जा रहे है, दो मंजिला बरातघर का निर्माण, ग्यारह हजार की लाइन को केबल के माध्यम से अंडरग्राउंड किया गया और जल्द पांच ट्रांसफॉर्मर भी लगा दिए जाएगें। जिससे गांव की विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके। सपा सरकार ने श्रृमिकों को साइकिल देने का काम किया, वहीं छात्रों को लेपटॉप, कन्या विद्याधन, महिलाओं को पेंशन, गांव के लोगों को भी विकास की मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य किया। नोएडा में एलिवेटिड रोड, अण्डरपास, नए थानों का निर्माण, सेक्टर-63 में ओल्डऐज होम का निर्माण कार्य जारी, सेक्टर-35 में शिल्पहाट का निर्माण कार्य जारी, नोएडा में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, नारी निकेतन का निर्माण, मल्टीलेबल पार्किंग सहित तमाम जनकल्याणकारी कार्य किए गए है। कुछ पार्टियां सिर्फ जाति, धर्म के आधार पर लोगों का वोट हासिल करना चाहती है, लेकिन जागरूक जनता अब इनके झांसे में नहीं आने वाली। जनता उत्तर प्रदेश में किए गए ऐतिहासिक विकास के आधार पर दोबारा सपा की सरकार बनाने जा रही है। सपा-कांग्रेस के संयुक्त प्रत्याशी सुनील चौधरी ने उक्त बातें अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान कहीं। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ चोड़ा रघुनाथपुर, बिसनपुरा, ममूरा, वजीदपुर, नवादा, महागुन सेक्टर-78, 76, श्रृमिक कुंज 66, सेक्टर-10, 6, 8, 70, 74, 33 आदि सेक्टरों का दौरा कर वोट मांगें। वहीं उनकी धर्मपत्नी प्रीती चौधरी ने सेक्टर-55, 62, 56 सेक्टरों में जनसंपर्क कर सुनील चौधरी के लिए वोट मांगें। अन्य टीमों ने भी अलग-अलग जगह जनसंपर्क कर वोट देने की अपील की। सेक्टर-62 में आर्दश सब्जी मंडी के पदाधिकारियों ने प्रत्याशी को फलों से तौलकर अपना समर्थन देंने का ऐलान किया।

इस अवसर पर पूर्व प्रत्याशी ओमदत्त शर्मा, कृपाराम शर्मा, रघुराज सिंह, वीरसिंह यादव, ओमपाल राणा, महासचिव राघवेंद्र दुबे, अनिल यादव, फकीरचंद नागर, मास्टर धीरसिंह, सूरज राणा, रामपाल प्रजापति, दयाराम विश्वकर्मा, राजू पंडित, मुकेश सिंघंल, अमित पालीवाल, भंवर सिंह राणा, अनिल, गजराज भारद्वाज, एमजे खान, कमल शर्मा, पुरूषोतम नागर, विजेंद्र मुंशी जी, रामकुमार तंवर, रवि प्रधान, वेद प्रजापति, शिवकुमार चौहान, इंछाराम मास्टर, विपिन चौहान, धनपाल चौहान, शिवकुमार चौहान, देवेंद्र चौहान, चरणसिंह चौहान, कुंदन नागर, नौशाद खान, दीपक यादव, तरूण भारद्वाज, प्रदीप पहलवान, आशू, गोपाल चौहान, साबिर, अफजाल, अजब चौधरी, अजीत चौहान, अमन चौहान, लाला यादव, रविंद्र सिंह रावत, विनोद, अनीश अहमद, अजीत नागर, नवीन दुबे, संजय भाटी, वीरेंद्र शर्मा, काशीनाथ चौरसिया, उदय पोद्दार, श्त्रुध्न चौधरी, रवि सिंधू, शालिनी खारी, सुमित्रा ठाकुर, निधी शर्मा, महेंद्र यादव, टीटू यादव, गौतम अवाना, देवेंद्र गुंजर, संजय त्यागी, जगत चौधरी, रूकसार, मोहम्मद तसलीम, त्रश्षिपाल, दिनेश कुमार, ओपी यादव, सुखदेव शर्मा, रामपाल विश्वकर्मा, देवेंद्र गुज्जर, सतेंद्र शर्मा, लियाकत चौधरी, पवन शर्मा, सतपाल यादव, सैय्यद अफाक, तनवीर अहमद, मुन्ना आलम, प्रमोद शर्मा, रामकुमार अवाना सहित सैकड़ों पदाधिकारी व समर्थक मौजूद रहें।