बसपा प्रत्याशी ने किया चुनावी दौरा

बहुजन समाज पार्टी नोएडा विधानसभा के प्रत्याशी पं.रवि कान्त मिश्रा ने सेक्टर-19, सेक्टर-20, सेक्टर-25, ओएनजीसी टावर सेक्टर-39, सेक्टर-55, सेक्टर-56, अगाहपुर, छजारसी कॉलोनी, चोटपुर कॉलोनी, अतरसिंह कॉलोनी में सघन जनसंपर्क किया और आगामी 11 फरवरी को बहुजन समाज पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। अपने संबोधन में रवि कान्त ने कहा क्षेत्र का हर वर्ग और समूह का समर्थन इस बार बहुजन समाज पार्टी के साथ है और प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार चाहता है। सभी प्रदेश में व्याप्त गुंडागर्दी और भ्रस्टाचार से त्रस्त हो चुके है और बदलाव चाहते है क्योकि सपा सरकार के ढुलमुल रवैये ने प्रदेश की जनता को सिर्फ और सिर्फ तकलीफे दी है। किसान, अल्पसंख्यक और मजदूर सभी का सपा सरकार में उत्पीडन हुआ। और वही भाजपा ने सिर्फ और सिर्फ जनता को गुमराह किया जिसका खामियाजा इस बार प्रदेश की जनता भाजपा को देगी प्रदेश से खदेड़ने का काम करेगी। इस बार प्रदेश का सर्व समाज बसपा के समर्थन में है और इसी कारण सभी विपक्षी पार्टियां डरी हुई है और इसी लिए नए-नए हथकंडे अपना रही है पर इस बार कोई हथकंडा नहीं चलेगा और बसपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।बहन जी ने प्रदेश के लोगो के लिए कितनी योजनाए चलायी परंतु सरकार बदलते ही उन सब योजनाओ को बंद कर दिया गया। जिले की प्रधानी खत्म कर दी और यहाँ की अथॉरिटी का पैसा सैफई ले गए। इस बार जनता इन्हें सबक सिखाएगी और प्रदेश से सपा का सूपड़ा साफ़ हो जायेगा। वही दूसरी तरफ भाजपा ने आम जान की कमर तोड़ कर रख दी है। न तो उन्हें किसानों से मतलब है और न जवानों से। उनका काम तो बस बड़े-बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुचाना है। सभी क्षेत्रवासियों ने उन्हें अपना भरपूर समर्थन और आशीर्वाद दिया और विजयी होने का आशीर्वाद दिया।

इस मौके पर एल. आर. अटल, जौहरी, सौरभ बैसोया, प्रवीण कुमार, प्रधान नरेश उपाघ्याय, प्रेम मोहन चौहान, योगीन्द्र पराशर, जीतेन्द्र बैसोया, शिव लाल, तरुण कुमार, पुष्पेंद्र सिंह, अरविन्द सागर, चन्दर सिंह, रामु पंडित, प्रदीप पांडेय, बलिमुद्दीन, राम आश्रय पांडेय, मनोज उपाघ्याय, मुकेश शर्मा, राजेश शर्मा, दीपक झा, कयूम भाई, मुस्तफा अल्वी, मोहमाद आरिफ, ठाकुर ज्ञानेंद्र भाटी, यशपाल सिंह, सुभाष, अलजाल, अशोक कुमार शर्मा, पंकज शर्मा, ज्ञानेंद्र बंसल सहित हज़ारो लोग उपस्थित थे।