सपा प्रत्याशी सुनील चौधरी ने किया चुनाव प ्रचार

सपा-कांग्रेस के संयुक्त प्रत्याशी सुनील चौधरी ने कांग्रेस व सपा पदाधिकारियों के साथ कई गांव व सेक्टरों में जनसंपर्क किया। सुनील चौधरी ने गिझौड़, छलेरा, कांशीराम कॉलोनी सेक्टर-45, ब्रह्मपुत्र मार्किट सेक्टर-29, गंगा शॉपिंग कॉम्पलेक्स सेक्टर-29, नया बास सेक्टर-15, हरौला, केंद्रीय विहार सेक्टर-82, श्रृमिक कुंज सेक्टर-93 सहित कई गांव व सेक्टरों में जनसंपर्क कर लोगों से वोट देने की अपील की। महिलाओं की टीम ने प्रीति चौधरी के नेतृत्व में सेक्टर-26, जागृति अपार्टमेंट सेक्टर-71 में घर-घर जाकर सुनील चौधरी के लिए वोट मांगे। इस अवसर पर सुनील चौधरी ने कहा कि जहां भाजपा समाज को बाटकर वोट हासिल करना चाहती है, वहीं बसपा ने अपने शासन में मूर्तियों व समारकों पर सरकारी धन का दुरपयोग कर प्रदेश को पीछे ले जाने का कार्य किया। उत्तर प्रदेश की जनता अब इन दोनों पार्टियों के झांसे में आने वाली नहीं है। पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री अखिलेश द्वारा किए गए एतिहासिक विकास कार्य को जनता पसंद कर रही है। इसलिए जनता दोबारा से अखिलेश जी को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है। नोएडा से भाजपा के पास कोई स्थानीय नेता नहीं है, जिसे भाजपा हाईकमान विधानसभा चुनाव में उतारती। इसलिए भाजपा को पैराशूट प्रत्याशी लाना पड़ा। जो चुनाव के बाद नोएडा में दिखाई नहीं देंगे। इसलिए आप लोगों से अपील करने आया हूं, कि आपके बीच में रहने वाले अपने भाई, अपने बेटे को आगामी 11 फरवरी को वोट का आशीर्वाद देकर विजयी बनाएं। आपका सदैव आभारी रहूंगा।

इस अवसर पर पूर्व प्रत्याशी पंडित ओमदत्त शर्मा, शिवलाल चौहान, जिलाअध्यक्ष प्रताप चौहान, वीरसिंह यादव, ईश्वर प्रधान, महासचिव राघवेंद्र दुबे, सुरेंद्र चौहान, योगेश शर्मा, प्रेमचंद्र गौतम, संजय प्रधान, महानगर अध्यक्ष कांग्रेस मुकेश यादव, अमित शर्मा, सोनू चौहान, शमशुद्दीन, थान सिंह, शहजाद, सुबोध झा, बबूल चौहान, विनोद चौहान, कर्नल बाली, जितेंद्र अम्बावत, गौतम अवाना, ललित अवाना, कुलदीप वैरागी, लियाकत चौधरी, जेपी मंडल, मनोज सिहं, रवि सिंधु, निधी शर्मा, सुमित्रा ठाकुर, गीतिका यादव, सीमा शर्मा, मिंटू चौहान, राकेश चौहान, महिपाल बीडीसी, ओमपाल राणा, पुरूषोतम नागर, सूरज राणा, देवेद्र अवाना, जगत चौधरी, मनोज चौधरी, विनोद यादव, फूलसिंह, ओमवीर गुर्जर, रिषिपाल अवाना, राजेंद्र अवाना, अमर शर्मा, महेश यादव, नेत्रपाल सिंह, शिवव्रत तिवारी सहित तमाम पार्टी पदाधिकारी व समर्थक मौजूद रहें।