होली को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिलावट खोरों के खिलाफ कसा शिकंजा

त्योहारों के आते ही मिलावटखोरों की भी मौज आ जाती है और दिल्ली एनसीआर में डिमांड ज्यादा होने के चलते त्योहारों में मिठाइयों को लेकर मिलावट का खेल शुरू हो जाता है जिसकों लेकर नॉएडा खाद्य सुरक्षा विभाग ने भी अपनी कमर कस ली है और होली के कई दिन पहले से ही इस तरह की मिठाई बनाने और बेचने वाले लोगों पर कारवाही शुरू कर दी है आज विभाग की तरफ से सेक्टर 18 के कई स्वीट हॉउस में छापेमारी की गयी और मिठाइयों के सेम्पल जब्त किये गए नॉएडा सेक्टर 18 का यह है नत्थू स्वीट्स, जहाँ जिले की खाद्य सुरक्षा विभाग ने त्योहारों के मद्देनजर छापेमारी की और वहां मिठाई के लिए प्रयोग किये जाने वाली सामग्री जैसे छेना और खोये का सेम्पल जब्त किया ,खाद्य सुरक्षा अधिकारी की माने तो होली के नजदीक होने के चलते मिलावट खोर भी सक्रिय होगे हैं जिसको लेकर विभाग की तरफ से भी छापेमारी की कारवाही शुरू कर दी गयी है और त्यौहार में किसी को भी एसी मिलावटी मिठाइयाँ ना मिले इस लिए ये छापेमारी लगातार जारी रहेगी .