Panel Discussion on Recent Advances and Emerging Trends in Homeopathy at Amity University

डाॅ विलमर शवाब इडिया प्राइवेट लिमिटेड एंव एमिटी के मध्य हुआ करार एमिटी इंस्टीटूयट आॅफ होम्योपैथी रिर्सच का शुभांरभ पिछले आम जन के मध्य होम्योपैथी इलाज का प्रचलन रहा है इसलिए छात्रों को होम्योपैथी चिकित्सा के क्षेत्र मे हो रही प्रगति की जानकारी प्रदान करने हेतु एंव उपलब्ध षोध के अवसरों को बताने हेतु आज एमिटी विश्वविधालय के आई टू ब्लाक सभागार में ‘‘होम्योपैथी में आधुनिक प्रगति एंव उभरती प्रवृत्तियां’’ पर परिचर्चा सत्र का आयोजन किया गया। इस परिचर्चा सत्र का शुभारंभ एमिटी शिक्षण समूह के संस्थापक अध्यक्ष डा अशोक कुमार चौहान की अध्यक्षता में सेंट्रल कांउसिल फाॅर रिर्सच इन होम्योपैथी के महानिदेशक डा आर के मनचंदा, जर्मनी के होम्योपैथी बिजनेस शवाब ग्रुप के हेड श्री पीटर ब्राउन, बैक्सन ग्रुप के सीएमडी डा एस पी एस बक्षी, नोएडा के डाॅ विलमर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आषी-ुनवजया कुमार, होम्योपैथी बिजनेस यूनिट की एरिया मैनेजर सुश्री जुलिया पीटेरले, यूएई के लोटस हाॅलिस्टीक हेल्थ सेंटर एंड इंस्टीटयूट के डा नवल कुमार वर्मा, मंत्रालय के फार्माकोपिया कमीषन फाॅर इंडियन मेडिसिन एंड होम्योपैथी के निदेशक डा राजीव कुमार शर्मा एंव एमिटी सांइस टेक्नोलाॅजी एंड इनोवेषन फांउडेशन के अध्यक्ष डा डब्लू सेल्वामूर्ती ने पांरपरिक दीप जलाकर किया।