फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद (एफएनजी) एक्सप् रेस-वे का जल्द होगा पूरा

उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार बनने के बाद रुके हुए फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद (एफएनजी) एक्सप्रेस-वे के कार्य को जल्द पूरा लिया जायेगा आपको बता दे की यूपी में बीजेपी सरकार बनने के बाद इस एक्सप्रेस-वे को वाहन चालकों के लिए चालू किए जाने की उम्मीद बढ़ गई है। वही एफएनजी को केंद्र सरकार की तरफ से नेशनल हाईवे (एनएच ) का दर्जा दिया जा चुका है। केंद्र के साथ प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद उम्मीद की जा रही है नोएडा प्राधिकरण ने छह लेन के एफएनजी एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य वर्ष 2008 में शुरू किया था। इस एक्सप्रेस-वे का सड़क निर्माण कार्य करीब 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है। इसे पूरा करने के लिए दो फ्लाई ओवर और यमुना पर पुल बनाया जाना बाकी था ।वही केंद्र सरकार के सड़क परिवहन एवं भूतल मंत्रालय द्वारा इस एक्सप्रेस-वे को एनएच घोषित करने का प्रस्ताव तैयार किया गया था। वहीं इसे एनएच-24 से सिर्फ फरीदाबाद से जोड़ने के बजाय इसकी लंबाई बढ़ाकर एनएच-दो से जोड़ने की योजना बनाई है। केंद्र सरकार के इस प्रस्ताव पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नवंबर 2015 में अनापत्ति देने के साथ सहमति दी गई थी। एनएच घोषित होने के बाद एफएनजी के निर्माण कार्य में भी तेजी आने की उम्मीद थी, लेकिन इसके विकास के लिए एनएचएआइ द्वारा कार्य शुरू नहीं किया गया और नोएडा प्राधिकरण की तरफ से भी कार्य बंद कर दिया गया। इस एक्सप्रेस-वे की सभी अड़चनों को जल्द दूर करके इसे वाहन चालकों के लिए तैयार करके फरीदाबाद से नोएडा होते हुए गाजियाबाद व एनएच-9 (पूर्व में एनएच-24) को सीधे जोड़ा जाएगा। ऐसे में इसका कार्य पूरा करना और भविष्य में इसका विकास करना नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआइ) को करना है। आपको बता दे की अब केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार होने से लोगों को उम्मीद जगी है कि इसका कार्य जल्द पूरा होगा और लोगों को एक नया संपर्क मिलेगा। इस एक्सप्रेस-वे के एनएच बनने के बाद और एनएच-24 (गाजियाबाद में ¨हडन व नोएडा में छिजारसी के पास) व एनएच-दो (फरीदाबाद के पास) को आपस में जुड़ने के बाद भारी वाहनों को दिल्ली जाने की जरूरत नहीं होगी।