एमिटी विश्वविधालय भव्य छात्रवृत्ती समार ोह का आयोजन

छात्रों को उन्नती की राह में अग्रसर होने के लिए प्रोत्साहन अत्यंत आवष्यक है, इसी क्रम में प्रतिभावान छात्रों के उत्साहवर्धन हेतु एंव आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के शिक्षा मे आये व्यवधानों

को दूर करने के लिए दो दिवसीय भव्य छात्रवृत्ती समारोह का आयोजन किया गया एमिटी विश्वविधालय के सभागार, एमिटी कैपस मे किया गया। जिसके अंर्तगत लगभग 1425 छात्रों को छात्रवृत्ती प्रदान की जायेगी। आज दो दिवसीय छात्रवृत्ति कार्यक्रम के प्रथम दिन लगभग 726
छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। छात्रों को छात्रवृत्ति एमिटी विश्वविधालय उत्तरप्रदेश की वाइस चांसलर डा (श्रीमती) बलविंदर शुक्ला, एमिटी गु्रप वाइस चांसलर डा गुरिंदर सिंह, एमिटी सांइस टेक्नोलाॅजी इनोवेशन फांउडेशन के अध्यक्ष डा डब्लू सेल्वामूर्ती, एमिटी लाॅ स्कूल के एक्टिंग चेयरमैन डा डी के बंदोपाध्याय एंव स्काॅलरशिप अर्वाडशिप अर्वाड कमेटी के चेयरपरसन डा सुनिता सिंह ने प्रदान की। दो दिवसीय कार्यक्रम के अंर्तगत छात्रों को लगभग करोड़ो रूपये की छात्रवृत्ती प्रदान की जायेगी। छात्रवृत्ति समारोह के अंर्तगत आज छात्रों को डा अशोक कुमार चौहान आॅन एडमिशन स्काॅलरशिप , एंव कांटीन्यूशन आॅफ डा अशोक कुमार चौहान आॅन एडमिशन स्काॅलरशिप एंव आॅन एडमिशन मेरिट स्काॅलरशिप प्रदान किये गये।