22 और 23 मार्च को बिजली कटौती से नोएड़ा की जनता हो सकती है परेशान

नोएडा में 22 और 23 मार्च को बिजली कटौती से नोएड़ा की जनता परेशान हो सकती है । आपको बता दे की रेलवे लाइन के निर्माण को लेकर बिजली के टावरों को विस्थापित किया जायेगा । जिसको लेकर पीवीवीएनएल सेक्टर 129 स्थित 220 केवीए के करीब दो दर्जन से अधिक सेक्टरों की बिजली बन्द रखेगा। वही पीवीवीएनएल के अधिकारियो का कहना है की सेक्टर 129 बिजली घर से 25 सेक्टरों में बिजली कटौती रहेगी । जोकि 22 और 23 मार्च में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बिजली कटौती रहेगी । वही गर्मी बढ़ने के साथ बिजली कटौती से नोएडा के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है । इन सब को देखते हुए हालांकि बिजली विभाग अन्य सबस्टेशनों से बिजली आपूर्ति कराने की वैकल्पिक व्यवस्था कर सकता है । वही आपको बता दे की किन किन सेक्टरों में रह सकती है बिजली कटौती नोएडा के सेक्टर 32, 35, 40, 46, 47, 80, 83, 100, 108, 124, 126, 128, 129, 130, 131, 132, 134, 135, 136, 137, 142, 153 और 168 है जिसमे हो सकती है बिजली की कटौती अब देखने वाली ये बात होगी की कितनी जल्दी बिजली विभाग वैकल्पिक व्यवस्था करके इन सेक्टरों को नो कट जोन बनाएगा ।