NAI PEHAL KAVI SAMMELAN ON 25th MARCH

नयी उभरती हुई प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से सुप्रसिद्ध संस्था "नई पहल" द्वारा आयोजित अठारहवाँ कवि सम्मेलन शनिवार 25 मार्च 2017 को सांय 6 बजे से नोएडा स्टेडियम के गेट नम्बर ४ पर योगा सेन्टर में होने जा रहा है।कवि सम्मेलन में पूर्व आई.ए.एस.,प्रतिष्ठित लेखक, नाटककार,नाट्यकर्मी, निर्देशक व चर्चित इतिहासकार श्री दया प्रकाश सिन्हा जी का सानिध्य प्राप्त होगा।साहित्य कला परिषद,दिल्ली प्रशासन के सचिव, भारतीय उच्चायुक्त,फिजी के प्रथम सांस्कृतिक सचिव,उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी व ललित कला अकादमी के अध्यक्ष,उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान,लखनऊ के निदेशक जैसे सर्वोच्च पद को सुशोभित कर चुके श्री दया प्रकाश सिन्हा जी की गौरवमयी अध्यक्षता में सर्वश्री डॉ टी एस दराल,अरुण चंद्र राय,भूपेंद्र त्यागी,कवियित्री दीपाली जैन,युवा कवि उदय द्विवेदी,नवोदित कवि कमल हरफनमौला एवं दीपक शंखधार जी काव्य -पाठ करेंगे।कवि सम्मेलन के साथ इस बार श्रीमती कीर्ति सिंह जी अपने लघुकथा का पाठ करेंगी जो नई पहल की योजना का एक हिस्सा है ताकि कविता के साथ-साथ गद्य लेखन को भी मंच पर बढ़ावा मिले।इस बार कवि सम्मलेन में मुख्य अतिथि के रूप में एस.पी. (एस.टी.एफ, उत्तर प्रदेश ) श्री राजीव नारायण मिश्र जी उपस्थित रहेंगे।हर बार की तरह इस बार भी नोएडा एवं आसपास के कई गणमान्य अधिकारी एवं साहित्यप्रेमी उपस्थित होकर सुन्दर कविताओं का रसपान करेंगे और कवि सम्मलेन को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान सुनिश्चित करेंगे।नोएडा एवं आस-पास के सभी कला एवं साहित्यप्रेमियों का हार्दिक स्वागत है।नई पहल कवि सम्मेलन में आप सभी सादर आमंत्रित हैं ।

धन्यवाद
विनोद पांडेय
संयोजक, नई पहल