नोएडा के आईएमएस में मैंनेजमेंट हाट का आयोज न

इंस्टीट्यूट ऑफ मैंनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा में मैंनेजमेंट हाट का आयोजन किया गया। शुक्रवार को सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में छात्रों ने 2 दर्जन से भी अधिक स्टॉल लगाए। कार्यक्रम के दौरान खान-पान, श्रृंगार, गीत-संगीत, खेल एवं कबाड़ से गृह सज्जा के स्टॉल पर सर्वाधिक भीड़ दिखी।

आईएमएस के मैंनेजमेंट विभाग द्वारा आयोजित हाट की औपचारिक उद्घाटन मिसेज यूनिवर्स (2015-16) माया सिंह ने रीबन काट कर किया। संस्थान द्वारा आयोजित आज के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को मार्केटिंग स्किल एवं व्यापार के तौर तकीके को रचनात्मक तरीके से पेश करने की कला से रूबरू कराना था।

मैंनेजमेंट हाट में बेस्ट क्रिएटिव आईडिया के साथ कबाड़ से गृह सज्जा का स्टॉल सलाम नमस्ते और होशियारपुर गांव के संसाधन हीन बच्चों नें संयुक्त रूप से लगाया, जिसमें बच्चों ने पानी की पुरानी बोतल से आभूषण, सजावट के समान, पुराने बिस्किट के डब्बों से पेन स्टैंड, मिठाई के डब्बे से टिशु पेपर होल्डर, कपड़ो की दफ्ती से रंगोली आदि पेश किये। हाट के दौरान मोस्ट क्रिएटिव एण्ड इनोवेटिव स्टॉल के लिए सूरज और साक्षी को विजेता घोषित किया गया।