गौतम बुद्ध नगर में मीट के अवैध कारोबारियों पर होगी बड़ी कार्यवाही

यूपी में बीजेपी सरकार बनने के बाद यूपी के मुख्यमंत्री ने अवैध रूप से चल रहे भूचड़खाना को बंद कराने के आदेश दिए थे । जिसको लेकर प्रशसन ने अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है । आपको बता दे की गौतम बुद्ध नगर में मीट के अवैध कारोबारियों पर बड़ी कार्यवाही होने जा रही है । जिसको लेकर अब जिला खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने गौतम बुद्ध नगर में मीट के अवैध कारोबारियों की सूची बना ली है और जल्द ही उन दुकानों पर ताला लगाने की तैयारी में है । वही जिन दुकानों पर लाइसेंस है, उन दुकानों की भी पड़ताल की जा रही है । जिला खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्धारा यह भी देखा जायेगा की संचालित मीट की दुकान में भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण के सभी मानकों का पालन हो रहा है या नहीं।अगर किसी भी तरह का उल्लंघन पाए जाने पर एफएसएसएआइ के अधिनियम 2006 व विनियम 2011 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। इन दुकानों का लाइसेंस भी निलंबित किया जा सकता है।