एमिटी में ‘भारत के जीवन साहित्य व कला में र ामकथा’ पर राष्ट्रीय संगोस्ठी का समापन

अयोध्या शोध संस्थान, संस्कृति विभाग, ,फैजाबाद, उत्तर प्रदेश सरकार एंव एमिटी इंस्टीट्यूट आप एजुकेशन नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोस्ठी का आयोजन एमिटी विश्वविधालय नोएडा सैक्टर 125 में किया गया। राष्ट्रीय संगोस्ठी का विषय ‘भारत के जीवन साहित्य व कला में रामकथा’ पर था। कार्यक्रम का शुभारंभ फैजाबाद के अयोध्या शोध संस्थान, भारत सरकार के निदेशक प्रोफेसर वाई पी सिंह, नई दिल्ली के वेदों पर वैज्ञानिक अनुसंधान संस्थान की निदेशिका डा सरोज बाला, दिल्ली विश्वविधालय के सत्यवती काॅलेज के सहायक प्रोफेसर डा रचना बिमल, एमिटी लाॅ स्कूल के एक्टींग चेयरमैन डा डी के बंदोपाध्याय, एमिटी इंस्टिट्यूट आॅफ एजुकेशन साकेत की प्राचार्य प्रोफेसर रंजना भाटिया ने पारपरिक दीप जलाकर किया।