एमिटी में ‘महिला आरक्षण विधेयक’ पर परिचर् चा का आयोजन

एमिटी इंस्टीट्यूट आॅफ सोशल सांइस द्वारा आज ‘महिला आरक्षण विधेयक’ विषय पर परिचर्चा सत्र का आयोजन सी ब्लाक सभागार, एमिटी विश्वविधालय सेक्टर 125 नोएडा में किया गया। जिसका शुभारंभ सेंटर फाॅर सोशल रिर्सच की निदेशिका डा रंजना कुमारी, प्रख्यात पत्रकार एंव
पूर्व राज्यसभा सांसद श्री एच के दुआ, दिल्ली यूनीवर्सीटी अकादमिक एंड पावरफुल वाॅइस आॅन वूमेन राइटस की प्रो विजयालक्ष्मी नंदा, नेशनल फेडरेशन आॅफ इंडियन वूमेन की सुश्री एन्नी राजा, कलेक्टीव विलेज आॅफ प्रधान सुश्री विमलेश शर्मा एंव एमिटी इंस्टीट्यूट आॅफ सोशल सांइस की निदेशिका डा निरूपमा प्रकाश ने किया। कार्यकम की अध्यक्षता संयुक्त महिला कार्यक्रम की डा ज्योत्स्ना चटर्जी ने की। संयुक्त महिला कार्यक्रम की डा ज्योत्स्ना चटर्जी ने कार्यक्रम की
अध्यक्षता करते हुए कहा कि देष के संविधान मे हम सभी के समान अधिकार की बात लिखी है। इसके बावजूद कई बार कई फैसले महिलाओं के हक में या उनके पक्ष में नही होते। महिलाओं को भी अपने अधिकारों के लिए लड़ाई लड़नी पड़ती है। संसद एंव विधानसभाओं में महिलाओं की संख्या कम है क्योकी महिला आरक्षण विधेयक जैसे मुद्दों को गंभीरता से नही लिया जाता। हमें युवाओं के सहयोग की आवश्यकता है जिससे समान अधिकार प्राप्त हो सके।