NMRC OFFICERS SHOULD CONSIDER NOIDA METRO BUS COMMUTERS SUGGESTIONS

मैंने भी अपना सुझाव दिया तो और helpline no से मुझे request no भी मिला था । राजेश पाठक जी इस group मे हैँ उन्होने मुझे बोला था कि उन्होनेँ agenda मे डाल दिया हैँ ।
लेकिन पता नही Bus का route किससे सलाह करके बनता हैँ और NMRC ने इतनी अच्छी बसे दी है noida को और वो खाली चलती हैँ और auto जो noida की image को खराब कर रहें हैँ उसमे इतनी सवारी रहती हैँ । मजे की बात हैँ की nmrc की बसे खाली चलती हैँ उसको देख के मुझे दुख होता हैँ लेकिन NMRC के अधिकारी जरा भी ध्यान नही देते की अगर बसे खाली चल रही है तो हम किस route मे सुधार करके सवारी मिल सकती हैँ । अगर NMRC के कर्मचारी और अधिकारी ये समझे की अगर ये बस उनकी खुद की होती तो क्या इन बसो को खाली चलते देख सकते थे । इस group मे अगर कोई senior NMRC के अधिकारी है तो कृपया ध्यान दे । अगर किसी सदस्य के पास NMRC के भाटिया जी या संतोष यादव जी का no हो तो कृपया मुझे दे क्योंकि राजेश पाठक जी डिपो manager को फोन किया तो बोला की आप की route change की request agenda मे डाल दी है लेकिन उसके बाद फोन ही pick नही करते और ना ही call back आया ।
सुखदेव शर्मा
सचिव(फोनरवा)
President RWA रजत विहार