कुछ महीनो बाद बनेगा सेक्टर 18 नो पार्किंग जो न

नोएडा के सेक्टर 18 पार्किंग की व्यवस्था को लेकर काफी ज्यादा चर्चित में रहा है | आपको बता दे की नोएडा के सेक्टर 18 शहर के सबसे बड़े कमर्शियल हब और एकमात्र कामर्शियल सेक्टर के रूप में विकसित किया गया है | वही दूसरी तरफ सेक्टर 18 में सड़को पर पार्किंग से बहुत ज्यादा जाम लग जाता है | जिससे नोएडा की जनता को काफी परेशानी का समाना करना पड़ता है | जिसको लेकर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से बहुमंजिला कार पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है। 3996 कारों की क्षमता वाली इस पार्किंग को जून में लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। इसके निर्माण में 450 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। वही अधिकारियो की माने तो तीन माह बाद सेक्टर-18 में पार्किंग की व्यवस्था को पूरी तरह से दुरुस्त करने के बाद सेक्टर को नो पार्किंग जोन घोषित कर दिया जाएगा। सेक्टर में निर्माणाधीन कार पार्किंग के चालू होने के बाद सेक्टर-18 की आंतरिक सड़कों पर वाहन खड़े नहीं हो सकेंगे। पूरे सेक्टर को नो पार्किंग जोन में तब्दील कर दिया जाएगा। जिन स्थानों पर अभी पार्किंग हो रही है, वहा नो पार्किंग के बोर्ड लगा दिए जाएंगे। नियमों का उल्लघन कर खड़े किए जाने वाले वाहनों को क्रेन से हटवाया जाएगा और जुर्माना भी लगाया जाएगा।