वैष्विक प्रतिस्पर्धा में पर्यटन तालिका म ें 52वें से 40वें पायदान पर आया – केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री डा. महेश शर्मा ने एक प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि भारत विश्व आर्थिक मंच द्वारा वैष्विक प्रतिस्पर्धा में पर्यटन तालिका में 52वें से 40वें पायदान पर आ गया

है। गत 3 वर्शों में कुल 25 पायदान का इजाफा हुआ है। डा. महेश शर्मा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा लगातार किये गये मार्गदर्षन, एवं समर्थन तथा एवं प्रोत्साहन से यह संभव हो सका तथा पर्यटन के विकास के लिए निरंतर काम करने की प्रेरणा भी माननीय प्रधानमंत्री द्वारा मिली है। ऽ मई 2014 में वर्तमान सरकार सत्ता में आयी थी तत्पष्चात देश में
पर्यटन क्षेत्र का विकास दर निरंतर रहा है। वल्र्ड इकनाॅमिक फोरम की ट्रैवल एवं टूरिज्म प्रतियोगी सूचकांक (टीटीसीआई) में 2015 में भारत 65वें स्थान से 52वें स्थान पर पहुँच गई है। आज भारत
12 पायदान ऊपर ब-सजय़कर 40वें स्थान पर पहुँच गया है। कुल मिलाकर, पिछले तीन सालों में भारत ने 25 पायदानों पर अपनी रैंकिंग में सुधार किया है, जोकि एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।