लोगों की सहूलियत के लिए बदल सकते है सिटी बस के रुट

नोएडा – ग्रेटर नोएडा में एनएमआरसी के द्धारा जनता के लिए सिटी बस सेवा शुरू करवाई थी | लेकिन काफी सेक्टरों में बस सेवा लोगों को नहीं मिल पा रही थी | जिसको लेकर नोएडा में सिटी बसों के जरिए लोगों को सुविधा दिए जाने को लेकर एनएमआरसी ने लोगों की मांग पर कई रूट का सर्वे कराने के निर्णय लिया है।आपको बता दे की एनएमआरसी के डिपो मैनेजर के कई लोगों के साथ रूट नंबर एम-1 (+ और -) का सर्वे किया। सर्वे के दौरान डिपो मैनेजर राजेश पाठक के साथ वे लोग भी मौजूद रहे, जिन्होंने रूट का फिर से सर्वे कराने की मांग की थी। लोगों ने रूट एम-1 को सेक्टर-62 में रजत विहार के सामने से निकालने की मांग की थी। जिसको लेकर अधिकारियो ने सर्वे भी किया गया वही एनएमआरसी के अधिकारियो का कहना है की काफी दिनों से नोएडा के सेक्टर 62 रजत विहार की निवासियों की मांग थी की सिटी बस सेवा सेक्टर 62 रजत विहार की तरफ से निकले क्योकि काफी ज्यादा सवारिया मिल जाती है | जिससे लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े | वही अधिकारियो ने सर्वे करके रिपोर्ट बना ली है जल्द ही समस्याओ का निस्तारण कर लिया जायेगा |