राजन श्रीवास्तव ने 350 छात्राओं व 165 श्रमिकों को साइकलों का किया वितरण

नारायण सांस्कृतिक चेतना न्यास और श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट नोएडा ने श्री चित्रगुप्त भगवान की प्रतिमा स्थापना का सातवाँ वार्षिकोत्सव सेक्टर 55 के बारातघर मे मनाया|

सुबह की शुरुआत उन्होंने सी ब्लाक के मंदिर मे भजन कीर्तन से की जिसमे बेबी राजन, सर्वेश व ज्ञानेश भी साथ मे थे| भजन कीर्तन के पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे 1000 से अधिक लोगों ने भोजन ग्रहण किया| भोजन उपरांत राजन कुमार ने आर्थिक रूप से कमजोर सरकारी स्कुल की 350 छात्राओं और निजी संस्थानों के 165 श्रमिकों को आवागमन की सुविधा हेतु साइकलों का वितरण किया| उन्होंने कहा की इन साइकलों से छात्राओं को स्कूल मे आने जाने मे परेशानी नहीं होगी| कार्यक्रम के दोरान विधायक पंकज सिंह भी पहुंचे और उन्होंने कहा की राजन कुमार सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं और अब उनकी भी यही कोशिश रहेगी की सरकारी स्कूलों के बच्चों को भी प्राइवेट स्कूलों जैसी ही सुविधाए प्रदान की जा सके| राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा व विमला बाथम जी भी कार्यक्रम मे पहुंचे व राजन कुमार के समाज के प्रति नेक काम की सराहना की| संस्था के सहयोगी श्रीमती ज्योति सक्सेना, श्री नवनीत सक्सेना, श्री संजीव माथुर , श्री अंजनी कुमार , डॉ आर एस गौड (संरक्षक), श्री करुणेश शर्मा, श्रीमती शैल माथुर, श्री अतुल नागपाल , आदि ने भी दिलो जान से काम में सहयोग दिया।