नोएडा में बदमाशों को हुए हौसले बुलंद , अपरा ध चरम सीमा पर

यूपी के हाईटेक शहर नोएडा में लूट और साइबर क्राइम बढ़ता ही जा रहा है | दिल्ली एनसीआर में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है जिससे नोएडा की जनता अपने आपको महफूज नहीं समझ रही है | आपको बता दे की नोएडा के सेक्टर 40 के पास सेंट्रो कार सवार बदमाशों ने बीटेक छात्र के साथ लूटपाट की। वही दूसरी तरफ साइबर क्राइम की बात करे तो फर्जीवाड़ा कर जालसाज दो लोगों के खाते से करीब एक लाख रुपये निकाल लिए। पीड़ितों ने पुलिस से शिकायत दी है। नोएडा के सेक्टर 41 में रहने वाली पूजा के मोबाइल पर कॉल आया। आरोपी युवक ने खुद को बैंक मैनेजर बताते हुए एटीएम कार्ड का उपयोग अधिक करने पर प्वाइंट मिलने की बात कही। इस प्वाइंट के रकम खाते में ट्रांसफर करने के लिए उसने डेबिट कार्ड से जुड़ी कुछ जानकारी व ओटीपी नंबर भी ले लिया। कुछ देर बाद उनके खाते से करीब 30 हजार रुपये निकल गए। उधर, सेक्टर 44 में रहने वाले शौर्या के खाते से दो बार में 69 हजार पांच सौ से अधिक रुपये निकल गए। वही तीनो मामले के पीड़ितों ने पुलिस को शिकयत पत्र दे दिया | वही इस मामले नोएडा पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की जाँच में जूट गयी है |