घर से बाहर निकलकर बनेंगी महिलाएँ आत्मनिर् भर – डॉ वीएस चौहान

महिलाओ के जीवन की सभी समध्याओं की जड़ अशिक्षा है। अशिक्षित होने के कारण लिखा पढ़ी का काम न कर पाने में असमर्थ महिलाओं को अब निराश होने की जरूरत नहीं है। अशिक्षित महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये सेक्टर 8 के बांस बल्ली बाजार में महिला शिक्षा केन्द्र खोला गया है। संकल्प चेरिटेबल ट्रस्ट ऑफ इंडिया, प्रकाश अस्पताल, गौतमबुद्ध हैल्थ केयर फाउंडेशन, की पहल से सोमवार को इस केन्द्र का उद्घाटन प्रकाश अस्पताल के निदेशक डॉ वीएस चौहान,ट्रस्ट की अध्यक्षा रेखा शर्मा, दीक्षा जोशी, ऊषा, रेनुका, कुसुम जोशी,आरती, शोभा,माया गुप्ता,महावीर आदि के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ वीएस चौहान ने कहा कि आज महिलायें किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। लेकिन कई जगह पढ़ लिखी न होने के कारण वे अपने आप को पीछे आंकती है। ऐसे में ये केन्द्र उन महिलाओं की ताकत बनकर उनको आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास करेगा। इस अवसर पर रेखा शर्मा ने बताया कि डिजिटल युग में अभी भी कहीं ना कहीं अशिक्षा रोडा बन रही है। जिससे सबसे ज्यादा महिलायें पीडित है। बैंक के काम से लेकर बच्चों के स्कूल में प्रवेश तक में महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पडता है। ऐसे में अशिक्षित महिलाओं को बेसिक शिक्षा देने का काम यह केन्द्र करेगा। केन्द्र में महिलाओं को बैंक में जाकर किस प्रकार से पर्ची भरनी है किस प्रकार से पेपर में हस्ताक्षर करने हैं और तो और अपने जरूरी कागज पढ़ने में सक्षम बनाने का प्रयास किया जायेगा। यहां महिलायों को प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा क्लास दी जायेगी।