अंतरराष्ट्रीय एंव राष्ट्रीय मुद्दों पर व िचार विर्मश करने हेतु युवा सम्मेलन का आयोजन

छात्रों को संयुक्त राष्ट्र एंव भारतीय संसद की कार्यप्रणाली से अवगत कराने एंव विभिन्न अंतरराष्ट्रीय एंव राष्ट्रीय मुद्दे जैसे घातक स्वायत्त रोबोट, मृत्यू दंड आदि पर परिचर्चा करने हेतु एमिटी लाॅ स्कूल दिल्ली (आईपी विश्वविधालय ) द्वारा प्रथम ‘‘युवा सम्मेलन ’’ का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में संयुक्त राष्ट्र की यूएनडीपी, एनएटीओ एंव यूएनजीए (जनरल एसेंबली) सहित तीन भारतीय कमेटियों जैसे लोकसभा, लाॅ कमीशन एंव सिटिजन डायलाॅग का गठन किया गया जिसमें विभिन्न उच्चशिक्षण संस्थानों एंव विद्यालय छात्रों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर पूर्व विदेश मंत्री श्री सलमान खुर्षीद, नमामी गंगे प्रोजेक्ट के राष्ट्रीय कार्यक्रम प्रमुख श्री प्रभजोत सो-सजय़ी एंव एमिटी शिक्षण समूह के संस्थापक अध्यक्ष डा अशोक कुमार चौहान द्धारा पुरस्कृत किया गया।