अवैध मीट की दुकानो को अतिशीघ्र बन्द को लेक र हिन्दू युवा वाहिनी ने सिटी मैजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन

हिन्दू युवा वाहिनी ने सिटी मैजिस्ट्रेट महोदय को सेक्टर 19 स्थित कार्यालय पर मेरठ मंडल प्रभारी विवेक सिंह के नेतृत्व में शिकायत पत्र सौपा, जिसमे माँग की गई कि नोएडा महानगर मे सभी अवैध मीट की दुकानों को अतिशीघ्र बन्द कराया जाना चाहिए। शासन द्वारा साफ निर्देश दिये जा चुके हैं कि अवैध मीट की दुकानों को बन्द कराया जाए, जो कि शुरुवात में बंद भी की गईं, परन्तु धीरे-धीरे अधिकतर दुकाने खोल ली गयीं। जिनसे बाजारों मे गन्दगी वियाप्त है व बीमारियों का खतरा बना रहता है,हिन्दू युवा वाहिनी के पास आम जन द्वारा लगातार इस सम्बन्ध मे शिकायतें आ रही हैं।शासन द्वारा दिये गए निर्देशों को प्रशासन तो मानता है, किन्तु उसे जमीनी स्तर पर उतारने का काम पुलिस का होता है, शायद यह पुलिस की ही लापरवाही का नतीजा है कि शासन के निर्देशों का पालन ठीक से नही हो रहा है। इनमे से कुछ दुकानो की सूची भी सिटी मैजिस्ट्रेट महोदय को सौंपी गई 1. ग्राम सदरपुर( सोम बाजार व बालगिरी मंदिर गली 2. ग्राम निठारी 3. ग्राम गिझोड(कार मार्किट) 4. नांगला-नंगली सेक्टर-134 5. सब्जी मंडी सेक्टर-12 6. खोडा कॉलोनी सेक्टर- 57 टी- पॉइंट। इनके अलावा भी ग्राम मामूरा, अट्टा, गढ़ी व लगभग दो – तीन दुकानी तो हर गांव में खुली हुई है। शनिवार को तो ग्राम नंगला-नंगली में इस सम्बन्ध में विवाद भी हुआ, वहां पुलिस ने दुकानों को बंद कराया पर रविवार रात दुकाने फिर खुली दिखाई दीं।इस अवसर पर नोएडा महानगर अध्यक्ष सचिन चौहान, रजत शर्मा, अंकित चौहान, राजेश राणा, राजेश शर्मा, नीरज शर्मा,अनुज राघव, अनूप शर्मा, चेतन वत्स, सुशील राणा,सीद्धार्थ शर्मा, सुनील मिश्रा, कपिल चौहान,अनूप प्रवीण चौहान, अमृत चौहान, भरत चौहान, लाला पंडित, चैन सिंह चौहान लकी प्रधान, संग्राम चौहान, गौरव चौहान , विशाल हिंदू, अदिति चौहान, संदीप चौहान,अनूप हिंदू, प्रदीप राणा, अंकुश पंडित, अभिषेक चौहान, नितीश, रवि चौहान व सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।