नोएडा मे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ न े किया प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत

नोएडा। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव मे समाजवादी पार्टी बुरी तरह हारने के बाद, और हार का मंथन करने के बाद पार्टी ने नए जोश मे आने के लिए नई टीम का गठन किया और नए युवाओ को मौका देने के लिए पार्टी ने नई जिम्मेदारी दी है। और उत्तर प्रदेश मे नए युवाओ मे ज़ोश भरने के लिए पार्टी ने नरेश उत्तम पटेल को जिम्मेदारी है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का देर शाम नोएडा आगमन पर डीएनडी पर सपा के वरिष्ठ नेता रिषीपाल गुर्जर के नेतृत्व में फूलमालाओं व ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने नोएडा पहुंचे थे। इस अवसर पर नरेश उत्तम पटेल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 15 अप्रैल से शुरू होने जा रहे पार्टी के सदस्यता अभियान को जोर शोर से चलाकर शहर व गांव के लोगों को पार्टी से जोड़ने का कार्य करें। कार्यकर्ताओं को हार की निराशा को छोड़कर पार्टी को मजबूत करने के लिए एकजुटता से कार्य करना होगा। भाजपा सरकार में चारों ओर अराजकता का माहौल है। पार्टी के विधायक व कार्यकर्ता सरेआम गुण्डागर्दी कर रहे है। प्रदेश में सुशासन की बात करने वाली भाजपा के शासन में लूट, हत्या व बलात्कार जैसे अपराधों की बाढ़ सी आ गई है। सपा सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाने के साथ ही भाजपा सरकार के गलत कार्यों का खुलकर विरोध करेगी। सपा के वरिष्ठ नेता रिषीपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा का नारा था कि गरीबी मिटायेंगे लेकिन प्रदेश में सरकार बनते ही गरीबों को मिटाने व उनके रोजगार छीनने का कार्य शुरू हो गया है। आज आम आदमी अपने आपकों ठगा सा महसूस कर रहा है। इस अवसर पर निवर्तमान महासचिव व मीडिया प्रभारी राघवेंद्र दुबे, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष राजेंद्र अवाना, नोएडा महानगर प्रभारी बीर सिंह यादव, सूबे यादव, जिला प्रभारी फकीर चंद नागर, मुशाहिद अली, ब्रहमसिंह, तनवीर अहमद, मौ. नदीम, मुन्ना आलम, गिरीराज, ब्रहमदत्त शर्मा, दिनेश सिंह, अमर शर्मा, अनुप पाण्डेय, दीन मौ., शिवराम यादव, विनोद अवाना, रवि अवाना सहित भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।