सफाई अभियान चलाकर स्वछता के प्रति लोगो को दिया सदेश

नोएडा सूबे में स्वछता को लेकर सरकारी अफसर सफाई अभियान में लगे है तो दूसरी तरफ अब आम जनता भी सफाई के प्रति जागरूक हो रही है और सोसाइटी में रहने वाले लोग भी स्वछता के प्रति एक जुट दिखाई पड़ रहे है। स्वछता के प्रति समर्पण देखने को मिला नोएडा के सेक्टर 93 में , स्वच्छ भारत मिशन" के अंतर्गत नव ऊर्जा युवा संस्था द्धारा आज सेक्टर 93 के एक्सप्रेस व्यू अपार्टमेंट में सफाई अभियान चलाया और अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने के उद्देश्य से निवासियों को उत्कृष्ट संदेश दिया था तथा इसके सफल कार्य हेतु सेक्टर के सभी निवासियों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की और सफाई करने की दिशा में प्रत्येक रविवार को 2 घंटे के श्रमदान के लिए लोगों को प्रेरित किया। इस मौके पर कल्पना कला केंद्र द्धारा विशेष रूप नुक्कड़ नाटक एवं नृत्य की प्रस्तुति दी गई जिसका मुख्य उद्देश्य समाज को स्वच्छ पर्यावरण, जल संरक्षण के प्रति जागरूक करना था। इस अभियान के दौरान बड़ी संख्या में निवासियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया अभियान के दौरान कल्पना कला केंद्र की अध्यक्ष कल्पना भूषण ने निवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘स्वच्छता स्वतंत्रता से महत्त्वपूर्ण है।’ प्रत्येक मनुष्य की शारीरिक वृद्धि हो, जीवन प्रत्याशा दर बढ़े और वह स्वस्थ होकर निरोगी जीवनयापन करे, इस लिहाज से स्वच्छता का विशेष महत्त्व है। इस दौरान आर डब्लू ए अध्यक्ष सुजीत पाण्डेय ने मुख्य रूप से सहयोग किया और कहा की आज मैं अपने आपको बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ कि नव ऊर्जा युवा संस्था के साथ मिलकर इस नेक कार्य को करने का सौभाग्यशाली अवसर मिला और समाज के हर युवा वर्ग को इस राष्ट्रीय कार्य से जुड़ना चाहिए। इस मौके पर किशन चोटले, रचित कुमार, निशांत प्रजापति, अभिषेक कनोजिया, गोपाल सिंह, दीपक कनोजिया, राकेश कुमार, राज मंडल, मोहन साह, अनमोल सहगल, अजय सिंह, सुरेंद्र कुमार, सहित कई युवक व सेक्टरवासी मौजूद थे।