विधायक पंकज सिंह ने सुनी सेक्टरवासियो की ज नसमस्याए

विधायक पंकज सिंह ने रविवार को मेघदूतम सोसाइटी, सेक्टर 55 व 51 पहुंचकर निवासियों की समस्याएं सुनीं। इस मौके पर उन्होंने आश्वासन दिया कि प्राधिकरण व पुलिस अधिकारियों से चर्चा कर समस्याओं को जल्द दूर कराया जाएगा। इस दौरान उनके साथ फोनरवा अध्यक्ष एनपी सिंह, महासचिव एएन धवन, गजेंद्र बंसल आदि मौजूद रहे। पीसीआर करेगी सोसाइटी के रजिस्टर में एंट्री : सेक्टर 50 स्थित मेघदूतम सोसाइटी में हुई बैठक में आसपास के अन्य सोसाइटी के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। यहां करीब 30 सोसाइटी हैं। बैठक में निवासियों का मुख्य मुद्दा सुरक्षा रहा। निवासियों ने बताया कि यहां पिछले कुछ दिनों से चेन स्नेचिंग की घटना बढ़ रही है। इस पर थानाध्यक्ष विजेंद्र भड़ाना ने कहा पीसीआर पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी। वहीं सोसाइटी भी अपने गेट पर सीसीटीवी लगवाएं। इसके अलावा मांग की गई कि पीसीआर रोज रात को सोसाइटी के गेट पर रखे रजिस्टर पर पेट्रोलिंग की एंट्री करे। एफ ब्लाक के पास दो चौकी के निर्माण की भी मांग की गई। यह भी बात उठी कि एफ ब्लाक के पांच में से सिर्फ दो गेट ही प्राधिकरण खोले। सामुदायिक भवन को क्लब का दर्जा दिया जाए। जैन मंदिर के पास खाली पड़े प्लाट पर मार्केट विकसित किया जाए। इस पर पेट्रोलिंग की एंट्री पर सहमति बनी। वहीं चौकी के निर्माण, मार्केट और क्लब पर अधिकारियों से चर्चा कर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। गेट बंद और अतिक्रमण हटाने की मांग : सेक्टर 51 में निवासियों ने विधायक से सेक्टर में बने एक निजी स्कूल की ओर से खोले गए गेट को बंद कराने की मांग की। बताया गया कि स्कूल की बस सेक्टर के अंदर तंग सड़कों से गुजरती हैं, जिससे जाम लगता है। यह निवासियों के लिए भी हानिकारक है। इसके अलावा सड़कों के किनारे से अतिक्रमण, एफ ब्लाक के पास हुए अतिक्रमण को हटाने, नालियों के ढलान को नाले की ओर कराने की मांग उठी। इस दौरान महासचिव संजीव कुमार, अध्यक्ष अनिल प्रकाश रणोत्रा आदि मौजूद रहे। वहीं सेक्टर 51 केंद्रीय विहार के अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने विधायक को बताया के पास से नाला गुजर रहा है जिसे ढंकवाया जाए। पुराने बिजली के पैनलों को बदला जाए। सोसाइटी के पास बने कूड़ाघर को शिफ्ट किया जाए व सोसाइटी के बाहर से अतिक्रमण को हटाया जाए। सामुदायिक केंद्र के निर्माण की मांग सेक्टर 55 में अध्यक्ष गजेंद्र बंसल की अध्यक्षता में निवासियों ने विधायक से मकानों के पावर ऑफ अटार्नी के नाम रजिस्ट्री कराने की मांग की। इसके अलावा सामुदायिक केंद्र छोटा होने के कारण किसी आयोजन में होने वाली परेशानी का मुद्दा उठा। केंद्र के पीछे खाली पड़ी जगह पर क्लब के निर्माण व सेक्टर के किसी पार्क को खेल के मैदान में विकसित कराने की मांग की गई।