जल्द शुरू होगी चाइल्ड पीजीआइ में सिटी स्क ैन व एमआरआइ सेवा

उत्तरप्रद्रेश के हाईटेक नोएडा शहर में बच्चो के स्वास्थ के लिए यूपी सरकार एक नई पहल शुरू करने जा रही है आपको बता दे की चाइल्ड पीजीआइ करोडो की लागत से बना हुआ है | ये अस्पताल सिर्फ बच्चो को लिए बनाया गया है | जिसमे अब यूपी सरकार ने चाइल्ड पीजीआइ के मरीजों को अक्टूबर माह से सिटी स्कैन व मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग (एमआरआइ) सेवा की सौगात देने जा रहा है । अस्पताल प्रबंधन ने अभी से इस दिशा में प्रयास तेज कर दिया है। सिटी स्कैन व एमआरआइ कक्ष का चयन भी कर लिया गया है।जुलाई में मुख्य बजट मिलते ही मशीनों का ऑर्डर कर दिया जाएगा। अभी तक जिले के किसी भी सरकारी अस्पताल में सिटी स्कैन व एमआरआइ सेवा नहीं है। मरीजों की मुश्किल को आसान करने के लिए इस सेवा को अक्टूबर से शुरू किया जाएगा। इन दोनों सेवाओं का लाभ चाइल्ड पीजीआइ के अलावा जिला अस्पताल व अन्य सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों के मरीज भी ले सकेंगे। निजी अस्पतालों में विभिन्न सिटी स्कैन की कीमत चार हजार से लेकर 12 हजार तक व एमआरआइ की कीमत आठ हजार से लाख रुपये तक हो सकती है। सरकारी अस्पताल में इन दोनों जांच की कीमत बेहद कम होती है। एक एमआरआइ मशीन की अनुमानित कीमत करीब 10 करोड़ व एक सिटी स्कैन मशीन की कीमत 30 लाख तक होती है