स्टाईल और कम्फर्ट का मेल ही है : फैशन :डिज़ाइ नर मनीष

आपकी बॉडी लैंग्वेज और फैशन सेंस आपको दूसरो से अलग करता है और आज हर दूसरे दिन फैशन बदलता रहता है भी कह सकता हूँ की फैशन रिपीट भी होता है लेकिन हमें देखना होता है की जो ड्रेस हम पहन रहे है वो हम पर कैसा लगता है कई बार मैं ऐसी लड़कियों को देखता हूँ जो बड़ी अजीब सी पोशाक पहनकर आती है और वो भी बड़े एटीट्यूड के साथ उन्हें यह नहीं पता चलता की कई लोग उन्हें देखकर इरिटेट भी हो रहे है इसलिए मैं अपने डिज़ाइन बनाते वक़्त मैं यह ख्याल रखता हूँ की इन ड्रेस को जो भी पहने खूबसूरत लगे यह कहना था मारवाह स्टूडियो में आये फैशन डिज़ाइनर मनीष त्रिपाठी का, जो उन बच्चो को सम्मानित करने आये थे जिन्होंने फैशन वीक में भाग लिया था। इस अवसर पर मिस उत्तर प्रदेश शैफाली सूद भी उपस्थित हुई जिन्होंने छात्रों को बताया की एक छोटी सी जगह से नाम कमाना बड़ी बात है और मैंने कोशिश की उसमे मैं कितनी सफल हुई यह तो मैं नहीं कह सकती लेकिन आज हिंदुस्तान मुझे पहचानता है और यह भी मेरे लिए काफी है लेकिन अभी तो मेरी शुरुआत है मैं नोएडा का नाम पुरे विश्व में रोशन करना चाहती हूँ अपने काम से और मुझे ख़ुशी तब और ज्यादा होगी जब लोग कहेंगे की मारवाह स्टूडियो भी तो नोएडा में है। जहाँ तक फैशन की बात है स्टाइल वो करो जिसमे आप कम्फर्ट महसूस करो चाहे वो माइक्रो और मिनी ड्रेस ही क्यों न हो। इस अवसर पर संदीप मारवाह ने कहा की शैफाली ने अपनी मेहनत से यह जगह बनाई है और मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ की यह नोएडा और भारत का नाम पुरे विश्व में ऊँचा करे। मैं अपने छात्रों से यह कहना चाहता हूँ की हर मेहमान से मैं कुछ न कुछ सीखता हूँ और आप लोगो के लिए भी मैं यही चाहूंगा की इन गुणी लोगो से आप जो कुछ सीख सकते है वो सीखे। इस अवसर पर मॉडल और ड्रेस डिज़ाइनर साक्षी बिंद्रा ने भी छात्रों के साथ अनुभव बांटे और कहा की मैं भी इसी जगह से आज इस मुकाम पर पहुंची हूँ आपको भी आने वाले समय में।