एलिवेटेड सड़को द्वारा नोएडा दिल्ली जाम स े मिलेगी जल्द राहत

नोएडा – नोएडा शहर जल्द ही जाम से मुक्त होने जा रहा है नोएडा से दिल्ली आने जाने का समय भी कम लगेगा, दिल्ली से वाया नोएडा गाजियाबाद तक पहुंचने में महज 45 का मिनट समय लगेगा। इसके लिए मास्टर प्लान रोड नंबर-2 पर निर्माणाधीन अंडरपास व एलिवेटेड रोड को जून के अंत तक खोल दिया जाएगा। शहर की यह पहली सिग्नल फ्री सड़क होगी। जहा बिना जाम के वाहन चालक आसानी से सफर तय कर सकेंगे। इन दोनों का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। 15 जून तक काम पूरा करने के बाद 15 दिनों में फिनिशिंग का काम पूरा किया जाएगा।

एमपी-2 रोड पर यातायात के अत्यधिक दबाव के चलते 11 अप्रैल 2015 को विश्वभारती स्कूल से शाप्रिक्स मॉल तक एलिवेटेड रोड बनाने की आधारशिला रखी गई। करीब 4.80 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड के निर्माण में 415 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। नवंबर में सेक्टर 61 से एनटीपीसी तक लगभग 2.04 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड पहले खोली जा चुकी है। इस पर ट्रैफिक का संचालन जारी है। इस मार्ग पर ट्रैफिक प्रारंभ करने के पश्चात एनटीपीसी चौराहे से सीधे फ्लेक्स चौराहे से बायें मुड़कर सीधे गाजियाबाद, सेक्टर-62, 63, 64, 65 व एनएच-24 पहुंचा जा सकता है। फ्लेक्स चौराहे पर ही अंडरपास का निर्माण किया जा रहा है। करीब 680 मीटर लंबे अंडरपास के निर्माण में 60 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इसे दिसंबर 2016 में खोला जाना था लेकिन काम में देरी होने के चलते इसे दिसंबर के अंतिम सप्ताह में खोला जा रहा है। यह अंडरपास सेक्टर-60, 61 यानी 32 से 62 मेट्रो लिंक से होकर गुजरेगा। यानी एलिवेटेड रोड व अंडरपास के एक साथ शुरू होने से ऐसे वाहन चालक जो दिल्ली से गाजियाबाद वाया नोएडा पहुंचना चाहते हैं। वह एमपी टू रोड के जरिए पहले एलिवेटेड रोड फिर फ्लेक्स चौराहे से अंडरपास फिर आगे मॉडल टाउन अंडरपास का प्रयोग कर सीधे गाजियाबाद जा सकेंगे।

एससी मिश्रा, प्रोजेक्ट इंजीनियर, नोएडा प्राधिकरण का कहना कि एलीवेटेड रोड का 90 प्रतिशत से ज्यादा काम पूरा किया जा चुका है। इसका शेष काम 15 जून तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद फिनिशिग का काम पूरा कर जनता के लिए खोल दिया जाएगा। जबकि अंडरपास का अभी थोड़ा सा काम बाकी है। इसे दिसंबर तक शुरू किया जाएगा।