देश को रिप्रेजेंट करने का मजा ही कुछ और है – सृष्टि कौर

किसी चीज़ को इतनी शिद्दत से चाहो की सारी कायनात तुम्हे उससे मिलाने के लिए तैयार हो जाए, मेरा हमेशा यही ख्वाब था की मैं मिस यूनिवर्स का ख़िताब भारत के लिए लेकर आऊं और यह मेरी कोशिश कामयाब रही मैंने भारत को मिस टीन यूनिवर्स का ख़िताब दिलाया और नोएडा जैसी सिटी को विश्व में पहचान दिलाई, यह कहना था 2017 की मिस टीन यूनिवर्स बनी सृष्टि कौर का जो मारवाह स्टूडियो में 95वें बैच की ओपनिंग के लिए पहुंची, उन्होंने छात्रों को बताया कि शुरू से ही मैं सुष्मिता सेन से की मुस्कराहट व बॉडी लैंग्वेज से बहुत प्रभावित रही हूँ साथ ही मुझे क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी काफी प्रेरित किया जिन्होंने देश के लिए वर्ल्ड कप लिया और अपने लिए जिंदगी की जंग जीती। मैं कैंसर पीड़ितों के लिए भी काम करना चाहती हूँ। हमारे देश में काफी प्रतिभा है बस उन्हें सामने आने की जरुरत है। इस अवसर पर संदीप मारवाह ने कहा की बड़ी खुशी होती है जब छोटी जगह से निकलकर इंसान बड़ा बन जाता है तो उसका कैनवास भी बड़ा हो जाता है सृष्टि ने मुझे इस चीज़ का एहसास भी दिलाया की आज की युवा पीढ़ी हमसे कही ज्यादा समझदार और इंटेलिजेंट है जो अपने साथ साथ देश के लिए भी सोचती है। इस अवसर पर मोटिवेटर रीता गंगवानी ने कहा की मैं हमेशा से ही युवाओ को प्रेरित करती हूँ क्योकि उनके अंदर जो ऊर्जा है जो आग है वो देश को बदलने का जज़्बा रखती है। इस अवसर पर संगम कला ग्रुप ने एक रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।