नोएडा में बढ़ाई जायेगी थानों की संख्या

नोएडा – नोएडा शहर की जिस तरह आबादी बढ़ रही है। उसी तरह अपराध भी बढ़ रहे हैं, लेकिन पुलिस के संसाधन सीमित हैं। इसके चलते थाना का क्षेत्रफल बढ़ा होने के कारण न तो ठीक से गश्त हो पा रही है और न ही दर्ज अपराधों की जांच, ऐसे में नोएडा शहर में छह और नए थाने खोले जायेंगे। नोएडा पुलिस प्रशासन शासन से और नए थानों की मांग भी करता आया है और जनसंख्या के आधार के अनुसार पुलिसकर्मियो की संख्या भी काफी कम है इसका प्रस्ताव शासन में अंतिम मुहर लगने का इंतजार कर रहा है। उम्मीद है कि अगले दो से तीन माह में इस प्रस्ताव पर मुहर लग जाएगी। एसपी सिटी दिनेश यादव के मुताबिक नोएडा का विकास तेजी से हो रहा है। कई सेक्टर पिछले तीन सालों में तेजी से विकसित हुए हैं। जहां कर्मियशल व रिहायशी सेक्टर बन गए हैं।

ऐसे में शहर के थानों में पुलिस बल की संख्या व संसाधन सीमित होने के कारण कानून-व्यवस्था पर इसका असर पडऩे लगा है। तीन सालों में साठ से ज्यादा पुलिस चौकियां खोली गई हैं, लेकिन भविष्य में जनसंख्या व सेक्टरों की सुरक्षा को देखते हुए कुछ माह पूर्व पुलिस मुख्यालय में नोएडा में छह नए थाने खोलने का एक प्रस्ताव भेजा गया था। इसमें थाना सेक्टर-20 के सेक्टर-1,2,3,4,5,6,7,8,9,10 को थाना फेज वन, सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के ओखला बैराज से लेकर सेक्टर-125 व 125 से लेकर सेक्टर-132 तक का क्षेत्र काटकर थाना ओखला बैराज, सेक्टर-49 थाने के दो गांव सर्फाबाद व सौरखा गांव के अलावा उसके आसपास के सेक्टरों में बसी सोसाइटियों के लिए थाना सेक्टर-115 व सेक्टर-105 में नया थाना, जिसमें सेक्टर-135 के आगे के कुछ सेक्टर व गांव जो फिलहाल सूरजपुर थाना क्षेत्र में लगते है। उन्हें शामिल किया जायेगा। यह थाना इसलिए भी महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि सेक्टर-142 में आईएसबीटी तैयार किया जा रहा है। इसकी सुरक्षा महत्वपूर्ण होगी। इसके अलावा फेज थ्री थाने से सेक्टर-63 व छिजारसी गांव को हटाकर नया थाना सेक्टर-63ए बनाया जाएगा, नए थानों का निमार्ण कार्य प्राधिकरण करेगा। इसके संबंध में नए थानों के प्रस्ताव में प्राधिकरण के पूर्व चेयरमेन व सीईओ रमा रमण ने भी एक पत्र लिखकर नए थानों पर होने वाले खर्च का पूरा ब्यौरा भी दिया है, थाना सेक्टर-49 का नाम भी बदलने का प्रस्ताव शासन में भेजा गया है। भौगोलिक स्थिति के मुताबिक मौजूदा थाना सेक्टर-48 में है।लेकिन उसे सेक्टर-49 के नाम से जाना जाता है। ऐसे में इस थाने का नाम थाना सेक्टर-48 करने का प्रस्ताव पुलिस अधिकारियों ने भेजा है।