जल्द ही नोएडा होगा गड्ढा मुक्त शहर

यूपी में योगी सरकार ने आते ही अपना काम दिखाना शुरु कर दिया हैं आए दिन यूपी के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ हर विभाग का निरक्षण कर रहे हैं और उनमें पाई जा रही खामियों को दूर करने के लिए नियम भी लागू कर रहे हैं। वही अब शहर की सड़कों को 15 जून तक गड्ढा मुक्त किया जा सकेगा। इसके लिए एनजीटी ने प्राधिकरण को राहत देते हुए तीन हॉट मिक्स प्लाट खोलने के निर्देश दिए हैं। ये प्लाट सिर्फ तीन सप्ताह के लिए खोले जा सकेंगे। दरअसल, 28 अप्रैल को यूपीपीसीबी व सेंट्रल प्रदूषण बोर्ड ने मिक्स प्लाट को लेकर 10 दिन का समय मागा था। 8 मई को रिपोर्ट जमा की गई। इसी रिपोर्ट पर सोमवार को एनजीटी ने तीन प्लाट खोलने का फैसला लिया है। यह भी ध्यान रखने को कहा गया कि यह प्लाट पर्यावरण मानकों का पूरा ध्यान रखे। प्राधिकरण ने एनजीटी के फैसले के बाद अभियान चलाकर शहर के 27 हॉट मिक्स प्लाट को सीज कर दिया था। साथ ही प्लाट मालिकों पर 5.5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया था। नवंबर से यह प्लाट बंद थे। ऐसे में शहर की जरूरी परियोजनाओं का काम पूरा होने में पाच से छह माह देरी होना स्वाभाविक था।