अधिकारियों पर योगी सख्त , विकास कार्यो में आएगी तेजी

यूपी में बीजेपी सरकार बनने के बाद उत्तर प्रदेश के सीएम के सख्त आदेश के बाद शहर में चल रही वर्तमान परियोजनाओं में तेजी लाने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। अब सभी वर्क सर्किल के परियोजना अभियंताओं को दोपहर 12 बजे से शाम छह बजे तक अपने क्षेत्र में साइट पर मौजूद रहना होगा। साथ ही प्रत्येक परियोजना की प्रतिदिन की रिव्यू रिपोर्ट उच्च अधिकारी को देनी होगी। उच्च अधिकारी भी प्रतिदिन किसी न किसी परियोजना का मौके पर जाकर निरीक्षण करेंगे। इससे दो फायदे होंगे। पहला, परियोजना के निर्माण में तेजी आएगी। साथ ही परियोजना की गुणवत्ता, निर्माण सामग्री व आने वाली अड़चनों का मौके पर ही निस्तारण किया जा सकेगा।