फेल हुआ अतिक्रमण अभियान

नोएडा :जब सूबे में योगी सरकार आयी और जिस तरह से नए नए फैसले लिए तो जनता को एक उम्मीद जागी , की अब शायद कुछ समस्या कम हो जाये , और इस का असर शहर में दिखने को भी मिला शहर की सड़को से अतिक्रमण को हटाया गया , ये अभियान कुछ दिन तक पूरे नोएडा शहर में चला भी, लेकिन आज ये अभियान बेअसर हो रहा है नोएडा प्राधिकरण और पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से चलाया गया अतिक्रमण के खिलाफ अभियान बेअसर हो गया है। शहर की कोई भी सड़क इस समय ऐसी नहीं है, जहां अवैध रूप से रेहड़ी-ठेली न लगी हो। अभियान चलने से पहले जो स्थिति थी, अभियान के बाद उससे भी बदतर स्थिति हो गई है। इस समय न तो पुलिस अतिक्रमण के खिलाफ कोई कार्रवाई करने को तैयार है, न ही प्राधिकरण की तरफ से कोई नोएडा प्राधिकरण के प्रवर्तन प्रकोष्ठ, वर्क सर्किल और स्थानीय पुलिस के सहयोग से शहर के सभी मुख्य मार्गो पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी। जिस समय कार्रवाई की गई थी, उस समय शहर की सड़कें खासी चौड़ी दिखाई दे रही थी। इस समय अभियान का पूरा असर खत्म हो चुका है और अतिक्रमण की चपेट में आकर सड़कें फिर से सकरी हो गई है। स्थिति यह है कि अतिक्रमण के कारण जहां गंदगी फैल रही है, वहीं यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। सुबह और शाम व्यस्त समय में अतिक्रमण के कारण लोगों को भारी जाम से जूझना पड़ रहा है।