गुड्स सर्विस टैक्स (GS T ) पर हुआ कार्यशाला का आयोजन

नोएडा गुड्स सर्विस टैक्स (जीएसटी) को देश में 1 जुलाई से लागु किया जा रहा है और लोगो को इसके प्रति काफी जागरूक भी किया जा रहा है गुड्स सर्विस टैक्स को प्रभावी करने की दिशा में वाणिज्यकर विभाग अधिकारियों ने कदम बढ़ा दिया है। इसके तहत शुक्रवार को वाणिज्यकर विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर आनंद पांडेय के नेतृत्व में सेक्टर-4 सी-32 में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर एडिशनल कमिश्नर वीके राय उपस्थित रहे।

इसमें जीएसटी के तकनीकी एवं व्यावहारिक पक्षों

पर सलाहकारों से एक परिचर्चा की गई। इसमें जीएसटी से होने वाले पारदर्शी, सरल व त्वरित कर प्रणाली के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई। इसमें वाणिज्यकर विभाग मास्टर ट्रेनर डिप्टी कमिश्नर आरपीएस कौन्तेय, अरविंद बालियान, असिस्टेंट कमिश्नर शांति शेखर सिंह, वाणिज्यकर अधिकारी प्रशांत व रचना ने कार्यशाला में जीएसटी के समस्त पक्षों व तथ्यों से उद्यमियों व व्यापारियों को अवगत कराया। साथ ही उनकी जागरूकता के लिए समस्याओं का मौके पर ही निदान कर डेमो दिया गया। इस मौके पर उद्यमी तमनजीत सिंह चढ्ढ़ा, दिनेश गोयल, विजय ढल, महेंदर रहेजा, एके साहनी, दिवाकर सहित अन्य मौजूद रहे। उधर, फेस टू स्थित ए-29 ए में लघु उद्योग भारती ने जीएसटी पर एक कार्यशाला आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता एसोसिएशन अध्यक्ष प्रेम सिंह ने की। इसमें वाणिज्यकर विभाग के डीसी एके सिंह, एससी सपना गुप्ता, सीटीओ विद्या शुक्ला, विशेष प्रशिक्षण प्राप्त देवेंद्र कुमार ने जीएसटी पर बहुत ही सूक्ष्म व महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस दौरान उद्यमियों के सवालों के सटीक उत्तर दिया गया। साथ ही उन्हें विभिन्न प्रकार की मासिक रिटर्न से भी अवगत कराया गया। इस मौके पर अनिल जैन, पवन सिंघला, प्रशांत साहनी, मुकेश गोयल, केपी सिंह सहित अन्य मौजूद रहे