प्रदूषण पर अंकुश लगाने के दिए आदेश, डीएम बी एन सिंह

नोएडा शहर में बढ़ते प्रदूषण से किस तरह अंकुश लगाया जा सके इसी सन्दर्भ में नोएडा सेक्टर 27 स्थित कैंप कार्यालय पर जिलाधिकारी बीएन सिंह ने प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए संबंधित अफसरों के साथ बैठक की। जिलाधिकारी ने अफसरों को एनजीटी के नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इस दौरान जानकारी दी गई कि दादरी में शिव नादर विवि में कूड़ा जलाने की जानकारी मिलने पर एसडीएम दादरी अमित कुमार ने निरीक्षण किया। कूड़ा जलाने की घटना सही पाए जाने पर विवि के विरूद्ध पांच हजार चालान करते हुए शमन शुल्क वसूल किया गया। वहीं जेवर क्षेत्र के दो किसानों को खेतों में फसल के अवशेष जलाने पर नोटिस जारी किया गया है। बैठक के दौरान डीएम ने भू-जल के प्रदूषण को रोकने के लिए प्राधिकरण व अन्य अफसरों द्वारा गंभीरता से कार्रवाई करने का निर्देश दिया। परिवहन विभाग द्वारा एक सप्ताह में प्रदूषण करने वाले 168 गाड़ियों का चालान करने की जानकारी दी गई। डीएम ने प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उनके द्वारा सड़कों पर उड़ने वाली डस्ट के संबंध में सकारात्मक कार्रवाई की जाए। बैठक में एडीएम प्रशासन कुमार विनीत, सिटी मजिस्ट्रेट रामानुज सिंह, एसडीएम दादरी अमित कुमार, एसडीएम जेवर शुभी काकन, क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी वीके अवस्थी, प्रवीण यादव सहित अन्य अफसर मौजूद थे।