आईएमएस उत्सव में दिखी बहुमुखी प्रतिभा की झलक

नोएडा। इंस्टीट्यूट ऑफ मैंनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा में रंगारंग कार्यक्रम आईएमएस उत्सव का आयोजन हुआ। आईएमएस दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में शैक्षणिक गुणवत्ता, हुनरमंद एवं बहुमुखी प्रतिभा के धनी छात्रों नें एक साथ मंच साझा कर कार्यक्रम में चार चांद लगाएं। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के छात्र, पूर्व छात्र, यूनिवर्सिटी रैंकर, बोर्ड परीक्षा टॉपर एवं संस्थान के अचीवर को भी सम्मानित किया गया। संस्थान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में आईएमएस के कार्यकारी निदेशक डॉ. कमलजीत सिंह आनंद, दिया की निदेशिका दीप्ती पंत के साथ संस्थान के सलाहकार कॉमोडोर विजय चतुर्वेदी भी मौजूद थे। सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर अतिथि पद्म-श्री एवं अर्जुन अवार्ड पुरस्कृत जफर इकबाल, द वाइस के सीजन-2 के विजेता फरहान साबिर एवं कोलंबिया एंबेसी के फस्ट सेक्रेटरी गुस्तावो माकानाकी ने शिरकत की। गीत संगीत एवं नृत्य से भरपूर आज के रंगारंग कार्यक्रम में द वाइस सीजन-2 फेम फरहान साबिर ने अपने मधुर आवाज से समां बांधा, वहीं बीट बॉक्सींग, लिरीकल डांस, एरियल डांस एवं बीबीए छात्र धरम ने अपने करतब से दर्शकों का मन मोहा। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए डॉ. कमलजीत सिंह आनंद ने कहा कि हमें खुशी है कि छात्र आज गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद, समाजिक गतिविधियां एवं अपनी बहुमुखी प्रतिभा से संस्थान का नाम रौशन कर रहे हैं। पिछले 20 वर्षों में संस्थान ने अपने निरंतर प्रयास से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता हाशिल की है। हमारी कोशिश संस्थान के छात्रों को प्रगतिशील एवं प्रतिभावान के साथ-साथ बहुमुखी प्रतिभा से परिपूर्ण बनाना है।