अंतरिक्ष बिल्डर स्टिल पार्किंग की जगह बन ा रहा है अवैध फ्लेट, ग्रीन एरिया में कर रहा है प ार्किंग का अवैध निर्माण, फ्लेट बॉयर्स ने नेफो मा बैनर तले किया प्रदर्शन

नोएडा में सेक्टर 78 में अंतरिक्ष बिल्डर का अंतरिक्ष गोल्फ 2 के नाम से प्रोजेक्ट है जिसमे अप्रूवल नक्से के हिसाब से 910 फ्लेट है जबकि बिल्डर ने बिना बॉयर्स की सहमति के 1050 फ्लैट बनाए है, जिसमे बिल्डर ने प्राधिकरण से बिना कंप्लीशन सर्टिफिकेट लिए सेकड़ो बॉयर्स को एक साल पहले ही खंडर में रहने के लिए पोजेशन दे दिया बॉयर्स के पास कोई ऑप्शन भी नही था, बॉयर्स घर की ईएमआई भरे घर का किराया दे या बच्चों की फीस भरे, उसके बाद बिल्डर ने जो बॉयर्स को सपने दिखाए उसमे से सभी नदारद मिले, बहुत सी समस्याएं बॉयर्स ने सामने रखी उसमे प्रमुख रूप से यह है ।

1. बिल्डर प्राधिकरण के नक्शों में छेड़छाड़ कर रहा है, बिना नक्शा पास कराए अवैध निर्माण सोसायटी में कर रहा है जब बॉयर्स को फ्लेट बेचा था तब ग्राउण्ड फ्लोर पर स्टिल पार्किंग बोला गया था लेकिन अब बिल्डर कुछ दिनों से बड़ी तेजी के साथ स्टिल पार्किंग की जगह फ्लेट बना रहा है
2. ग्रीन एरिया को बिल्कुल खत्म कर दिया गया है कई जगह ग्रीन एरिया की जगह पार्किंग का काम तेजी से चल रहा है
3. सुभिधाए जो बॉयर्स को बोली गयी थी उसका अभी कही पता नही है फूल बैडमिंटन कोर्ट, फुल टेनिस कोर्ट, गजीबो, लॉन, पार्टी लॉन, जेन गार्डन, क्लब हाउस, योगा, मेडीटेशन एरिया आदि
4. सिक्युरिटी के नाम पर कुछ गॉर्ड है न ही अभी तक पूरी जगह सीसीटीवी कैमरा नही लगे है फायर इक्विपमेंट का कोई चेकअप नही हुआ है ।
5. बिना परमिशन के पेंटहाउस बिल्डर बना रहा है, बॉयर्स को किसी भी तरह कम्युनिकेशन बिल्डर द्वारा नही किया गया हैं ।

बॉयर्स ने मांग की है कि प्राधिकरण तुरंत सज्ञान ले और अवैध निर्माण को अतिशीघ्र ही रुकवाए, निवासियों को डर है ग्राउंड फ्लोर पर फ्लेट होने से कोई भी ग्राउंड फ्लोर फ्लेट ओनर्स अपने फ्लैट के सामने कुर्सी, खाट, डालकर बैठ जाएगा तो वो सोसायटी नही कॉलोनी बन जाएगी, लेआऊट प्लान में बहुत सारी जगह फेरबदल किया गया है बॉयर्स ने आरोप लगाया बिना प्राधिकरण की सहमति से यह सम्भव नही है, प्राधिकरण और बिल्डर से कई बार मीटिंग की लेकिन कोई नतीजा नही निकला, प्राधिकरण के अधिकारियों ने बस आस्वाशन देकर भेज दिया कहा प्रोजेक्ट की विजिट करायेगे आज तक विजिट नही हुई।

नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया फ्लेट बॉयर्स का दुख अब देखा नही जाता बॉयर्स को कंक्रीट के जंगलों में रहने को मजबूर कर दिया है धूल उड़ रही है नीचे काम चल रहा है, अवैध निर्माण हो रहा है प्राधिकरण अपनी आँखों को मूंद कर बैठा है, प्राधिकरण से बात करके जल्द ही बॉयर्स की समस्या का समाधान कराया जायेगा, सरकार से काफी उम्मीदें है हम उनसे भी अपनी बात कहेगें, हम बिल्डर की शिकायत प्राधिकरण में भी करेंगे ।

प्रदर्शन करने वालो में परवेश, समीर, विवेक, अभिषेक पांडे, फ्रांसिस आदि बॉयर्स ने हिस्सा लिया ।