पशुओं के प्रति कूरता निवारण समिति के लिये गैर सरकारी सदस्यों को शासन करेगा नियुक्त-डीए म

नोएडा -जिलाधिकारी बीएन सिंह के द्वारा जनपद वासियों को जानकारी देते हुये उनका आहवान किया है कि शासन के निर्देश पर जनपद में पशुओं के प्रति कू्ररता निवारण समिति का गठन किया जाना प्रस्तावित है। गठित की जाने वाली इस समिति में राज्य सरकार के द्वारा 5 या 6 मानवतावादी/ पशु प्रेमी/पशु कल्याणकर्ता के रूप में जिलाधिकारी के संस्तुति के आधार चयन किया जायेगा। इसीप्रकार जनपद में कार्यरत पशु कल्याण संस्थाओं के दो प्रतिनिधि भी राज्य सरकार के द्वारा नामित किये जाने है।

इस सम्बन्ध में उन्होनें जनसामान्य का आहवान किया है कि जनपद के इच्छुक व्यक्ति या संस्था अपने पूर्ण विवरण क्षेत्रीय पशु चिकित्साधिकारी की संस्तुति सहित एक सप्ताह के भीतर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय विकास भवन में जमा करा सकते है ताकि प्राप्त आवेदनों को संस्तुति करते हुये राज्य सरकार को स-समय भेजा जा सकें। डीएम ने यह भी बताया कि इस सम्बन्ध में अधिनियम या अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिये मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय से सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।